Israel air strikes: गाजा में इस्राइल ने किया हवाई हमला, 66 लोगों की मौत
Israel air strikes: इस्राइल की सेना की ओर से इस बारे में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई
दीर अल-बलाह (गाजा), 18 मई (एपी)
Israel air strikes: गाजा में बीती रात और रविवार को इस्राइल द्वारा किए गए हवाई हमलों में कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अस्पतालों और चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। इस्राइल की सेना की ओर से इस बारे में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
दक्षिण गाजा के खान यूनिस शहर में स्थित नासिर अस्पताल ने कहा कि उसे 20 लोगों के शव मिले हैं, जो मुवासी क्षेत्र में विस्थापित परिवारों के घरों व तंबुओं पर रात भर हुए हवाई हमलों में मारे गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तरी गाजा में हुए कई हमलों में कम से कम 36 लोग मारे गए। इसने कहा कि मृतकों में एक ही परिवार के नौ लोग शामिल हैं, जिनकी मौत जाबालिया शरणार्थी शिविर में उनके घर पर हुए हवाई हमले में हुई।
गाजा के नागरिक सुरक्षा बल के अनुसार, एक और हमला जबालिया में हुआ, जिसमें सात बच्चों और एक महिला समेत 10 लोग मारे गए।