Israel air strike: लेबनान में पत्रकार परिसर पर इस्राइल का हवाई हमला, तीन मीडियाकर्मियों की मौत
लेबनान की सरकारी ‘नेशनल न्यूज एजेंसी' ने दी जानकारी
हिजबुल्लाह और इजरायली बलों के बीच चल रही शत्रुता के बीच इजरायली हमले के बाद बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में धुआं फैल गया। रॉयटर्स
Advertisement
बेरूत, 25 अक्टूबर (एपी)
Israel air strike: दक्षिण-पूर्वी लेबनान में पत्रकारों के एक आवासीय परिसर पर हुए इस्राइली हवाई हमले में तीन मीडिया कर्मियों की मौत हो गई। लेबनान की सरकारी ‘नेशनल न्यूज एजेंसी' ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
बेरूत स्थित ‘अल-मायादीन टीवी' ने बताया कि शुक्रवार सुबह हमले में मारे गए पत्रकारों में उसके दो कर्मी भी शामिल हैं।
लेबनान के हिजबुल्ला समूह के ‘अल-मनार टीवी' ने बताया कि क्षेत्र में हुए हवाई हमले में उसके कैमरा ऑपरेटर विसम कासिम हसबाया मारे गए।
‘अल-मायादीन' ने बताया कि हमले में उसके कैमरा ऑपरेटर गस्सान नजर और प्रसारण तकनीशियन मोहम्मद रिदा की मौत हो गई।
Advertisement
×