Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

क्या पंजाब में CM भगवंत मान को बदलने की हो रही कोशिश, BJP नेता ने किया बड़ा दावा

सिरसा ने कहा- केजरीवाल भगवंत मान को अयोग्य करार देकर उन्हें सीएम पद से हटाना चाहते हैं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान की फाइल फोटो।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, नई दिल्ली, 10 फरवरी

Bhagwant Maan: दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को हटाने की योजना बना रहे हैं, यह दावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने किया है।

Advertisement

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "दिल्ली चुनाव हारने के बाद अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों की दिल्ली में बैठक बुलाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह भगवंत मान जी को अयोग्य करार देकर उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते हैं।"

भगवंत मान पर डाल रहे हैं नाकामी का दोष'

सिरसा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल पंजाब में नशे की समस्या को नियंत्रित करने में विफल रहने और महिलाओं को 1000 रुपये मासिक सहायता देने के वादे को पूरा न कर पाने का पूरा ठीकरा भगवंत मान पर फोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "केजरीवाल पंजाब के विधायकों से यह कहलवाना चाहते हैं कि वे 'अच्छे आदमी' हैं और उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए!"

सिरसा ने भगवंत मान को किया आगाह

बीजेपी नेता सिरसा ने भगवंत मान को सतर्क रहने की चेतावनी देते हुए कहा, _"हम दिल्ली को बर्बाद करने वाले व्यक्ति को पंजाब भी तबाह नहीं करने देंगे। कोई पंजाबी यह बर्दाश्त नहीं करेगा। केजरीवाल जी, यह सपना भूल जाइए।"

केजरीवाल ने बुलाई पंजाब विधायकों की बैठक

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सभी विधायकों और मंत्रियों की दिल्ली में बैठक बुलाई है। दिल्ली चुनाव में AAP को 70 में से केवल 22 सीटें मिलीं, जिससे पार्टी को बड़ा झटका लगा है। इस बैठक में चुनावी नतीजों के प्रभाव और 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा होगी।

पंजाब में ही AAP की सरकार बची है, जहां 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में केजरीवाल पार्टी विधायकों को जनता से फिर से जुड़ने और सत्ता के प्रलोभन में न बहकने की नसीहत देंगे।

क्या पंजाब की राजनीति में बड़ा फेरबदल होगा?

बैठक के एजेंडे को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यदि बीजेपी के दावों में सच्चाई है तो AAP की पंजाब इकाई में बड़ा राजनीतिक फेरबदल हो सकता है।

Advertisement
×