Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बड़ी ताकत बनकर उभरीं ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल में टीएमसी को जबरदस्त बढ़त

Loksabha election Mamta TMC ट्रिब्यून न्यूज सर्विस चंडीगढ़, 4 जून लोकसभा चुनाव के नतीजों का रुझान बहुत कुछ बयां करने लगा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने जोरदा प्रदर्शन किया है। गौर हो...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Loksabha election Mamta TMC

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

Advertisement

चंडीगढ़, 4 जून

लोकसभा चुनाव के नतीजों का रुझान बहुत कुछ बयां करने लगा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने जोरदा प्रदर्शन किया है। गौर हो कि यहां ममता बनर्जी और कांग्रेस एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा को उम्मीद थी कि बहुकोणीय मुकाबले में ममता के खिलाफ जोरदार जीत मिलेगी, लेकिन रुझानों में ऐसा होता दिख नहीं रहा है। अब भले ही मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस होगी, लेकिन ममता बनर्जी की स्थिति भी और मजबूत हो गयी है। इसका मतलब है कि अगर पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-टीएमसी गठबंधन करते हैं तो चलेगी ममता की ही, हालांकि प्रदेश इकाई इसके पक्ष में होगी या नहीं यह देखने वाली बात है।

भाजपा पश्चिम बंगाल में इस बार ज्यादा सीटों की उम्मीद कर रही थी, लेकिन उसे वैसी सफलता नहीं मिली।

Advertisement
×