Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

IS chief killed: इस्लामिक स्टेट का प्रमुख अब्दल्लाह माकी मोसलेह अल-रिफाई इराक में ढेर

IS chief killed: इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने किया दावा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बगदाद, 15 मार्च (एपी)

Advertisement

IS chief killed:  इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी (Mohammed Shia Al-Sudani) ने शुक्रवार को बताया कि इस्लामिक स्टेट (Islamic State) के प्रमुख अब्दल्लाह माकी मोसलेह अल-रिफाई (Abdallah Maki Mosleh Al-Rifai) को इराक में एक अभियान के दौरान ढेर कर दिया गया। उसे ‘‘अबु खदीजा'' (Abu Khadija) के नाम से भी जाना जाता था।

यह अभियान इराकी राष्ट्रीय खुफिया सेवा (Iraqi National Intelligence Service) और अमेरिकी बलों (U.S. Forces) ने संचालित किया।

इराक के प्रधानमंत्री अल-सुदानी (Al-Sudani) ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (X) पर एक बयान में कहा, ‘‘इराक के लोग आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ लड़ाई में अपनी प्रभावशाली जीत जारी रखे हुए हैं।''

बयान में कहा गया कि अबु खदीजा (Abu Khadija) ‘‘आतंकवादी संगठन (Terrorist Organization) का ‘डिप्टी खलीफा था और इराक तथा विश्व के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक था।''

अमेरिकी राष्ट्रपति (U.S. President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शुक्रवार रात अपने सोशल मीडिया मंच 'ट्रुथ' (Truth) पर कहा, "आईएसआईएस (ISIS) के भगोड़े कट्टरपंथी (Radical Fugitive) को आज इराक में मार दिया गया। हमारे साहसी योद्धाओं (Brave Warriors) ने इराकी सरकार (Iraqi Government) और कुर्दिश क्षेत्रीय प्रशासन (Kurdish Regional Administration) के सहयोग से उसे खोजकर मार गिराया।"

एक सुरक्षा अधिकारी (Security Official) ने बताया कि यह अभियान इराक के पश्चिमी प्रांत अनबर (Anbar, Western Iraq) में संचालित किया गया। वहीं एक अन्य अधिकारी के अनुसार, अभियान बृहस्पतिवार की रात शुरू किया गया था लेकिन अल-रिफाई (Al-Rifai) की मौत की पुष्टि शुक्रवार (Friday) को हुई।

Advertisement
×