Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ईरान ने कतर, इराक में अमेरिकी ठिकानों पर किये जवाबी हमले

कहा- अमेरिका ने जितने बम गिराये उतनी ही मिसाइलें दागीं ; राष्ट्रपति ट्रंप सिचुएशन रूम में
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

दुबई, 23 जून (एजेंसी)

अमेरिका के हमलाें के जवाब में ईरान ने सोमवार को कतर और इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागीं। बहरीन में भी हमले के सायरन सुनाई दिये। ईरानी मीडिया ने कहा कि ईरान ने अपनी ‘शक्तिशाली और विजयी’ प्रतिक्रिया शुरू कर दी है। ईरान के शीर्ष सुरक्षा निकाय ने कहा कि उसके सशस्त्र बलों ने उतने ही बमों का इस्तेमाल किया, जितना अमेरिका ने ईरानी परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला करने में किया था। ईरान ने यह भी कहा कि इस कार्रवाई से हमारे मित्र कतर को कोई खतरा नहीं है।

Advertisement

इस बीच, अमेरिकी एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय कर दिया गया। खबरें आयीं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्थिति की निगरानी के लिए सिचुएशन रूम में पहुंच गये। वहीं, कतर ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि ईरान द्वारा दोहा में अमेरिकी सैन्य अड्डे को निशाना बनाए जाने के बाद वह जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

जवाबी कार्रवाई से पहले, ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ आॅफ ज्वाइंट स्टाफ जनरल अब्दुल रहीम मौसवी ने अमेरिका को चेतावनी दी थी कि अमेरिकी हमलों ने ईरानी बलों को उसकी सेना के खिलाफ कार्रवाई करने की ‘खुली छूट’ दे दी है। उन्होंने कहा, पश्चिम एशिया में हजारों अमेरिकी सैनिक तैनात हैं, जिनमें से कई कम दूरी की मिसाइल की मारक क्षमता की जद में हैं। ईरान द्वारा अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की धमकी के बीच कतर ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। ‘फ्लाइटरडार’ के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात ने भी अपना हवाई क्षेत्र फिलहाल बंद कर दिया है।

इससे पहले, इस्राइल ने सोमवार को तेहरान में ईरानी सरकार के ठिकानों पर कई हमले किये। ईरान के फोर्दो स्थित उस भूमिगत यूरेनियम संवर्धन स्थल और उसके आसपास की सड़कों काे भी निशाना बनाया गया, जहां रविवार काे अमेरिका ने बंकर-बस्टर बम गिराये थे। वहीं, ईरान ने भी इस्राइल पर मिसाइलों और ड्रोनों की बौछार कर दी। ईरानी मीडिया के अनुसार, ईरान ने इस हमले को अपने ऑपरेशन ‘ट्रू प्रॉमिस 3’ की नयी लहर बताते हुए कहा कि इस्राइली शहरों हाइफा और तेल अवीव को निशाना बनाया गया है। यरुशलम में भी विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं।

उधर, इस्राइल के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि तेहरान पर किए गए हमलों में वहां की कुख्यात एविन जेल और अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के सुरक्षा मुख्यालय को निशाना बनाया गया। ईरान में, चश्मदीदों ने बताया कि दोपहर में तेहरान के आसपास के इलाकों में इस्राइली हवाई हमले हुए। ईरानी सरकारी टेलीविजन ने पुष्टि की कि एविन जेल के गेट पर भी हमला हुआ। यह जेल दोहरी नागरिकता वाले लोगों और पश्चिमी देशों के नागरिकों को रखने के लिए जानी जाती है, जिन्हें ईरान अक्सर पश्चिमी देशों के साथ बातचीत में सौदेबाजी के लिए इस्तेमाल करता है।

ईरान के विदेश मंत्री की पुतिन से मुलाकात

मॉस्को (एजेंसी) : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईरान को भरोसा दिलाया कि उनका देश इस्राइल के साथ तनाव घटाने में मदद करेगा। पुतिन ने ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची से मुलाकात की, जो रूसी नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श के लिए रविवार रात मॉस्को पहुंचे। पुतिन ने कहा कि हम अपनी ओर से ईरानी लोगों की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। ईरान के प्रमुख परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिका के हमलों पर उन्होंने कहा, ‘यह ईरान के खिलाफ पूरी तरह से अकारण किया गया आक्रमण है, जिसका कोई आधार या औचित्य नहीं है।’

Advertisement
×