झज्जर के बेरी में EVM में लगी मिली स्याही, मौके पर पहुंचे DC, मशीन बदलने के आदेश
झज्जर, 02मार्च (हप्र)
Haryana Nikay Chunav: निकाय चुनाव के दौरान बेरी पालिका के चुनाव में एक बूथ की ईवीएम मशीन पर किसी ने स्याही लगा दी। जिसकी वजह से ईवीएम मशीन को बदलना पड़ा। इस बात की जानकारी स्वयं जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने दी।
उन्होंने बताया कि चुनाव में इस प्रकार का पहला मामला है। जिस ईवीएम मशीन पर स्याही लगी मिली है उसे बदलने के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही डयूटी पर तैनात कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियोंं को पूरी मुस्तैदी के साथ अपना काम करने के आदेश दिए गए हैं।
प्रदीप दहिया ने डीसीपी लोगेश के साथ बेरी पालिका के सभी बूथों पर जाकर चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने चुनाव शांतिप्रिय ढंग से होने की बात कही। उन्होंने कहा कि दुजाना रोड़ पर बूथ नम्बर-8 में ईवीएम मशीन पर स्याहीं लगाने का मामला सामने आया था।
डीसी ने कहा कि डयूटी के प्रति कोताही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि संवदेनशील बूथों पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है। उन्होंने आमजन से शांतिप्रिय ढंग से चुनाव में भाग लेने की अपील की। बता दें कि निकाय चुनाव में बेरी पालिका के कुल 14 वार्ड के लिए वोटिंग डाली जा रही है।
प्रधान पद के लिए हो रहे मुकाबले में कुल पांच उम्मीद्वारों में मुकाबला है,जबकि 14 वार्ड के लिए डाली जा रही वोटिंग में 39 लोग चुनावी मैदान में है। इनमें 13 महिलाएं और 26 पुरूष है। बेरी पालिका के रविवार को हो रहे चुनाव में बेरी के कुल 13867मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर रहे है।