बठिंडा में कार में मिला Influencer कमल कौर का शव, अश्लील कंटेंट को लेकर मिल चुकी थी धमकी
चंडीगढ़, 12 जून (वेब डेस्क)
Kamal Kaur Bhabhi: पंजाब की चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर उर्फ कंचन तिवाड़ी की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है। बुधवार को कमल कौर का शव बठिंडा स्थित चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर एक सुनसान कार पार्किंग में खड़ी गाड़ी से बरामद किया गया। शुरू में महिला की पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन गुरुवार को पुष्टि हुई कि मृतक कमल कौर है, जो सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड और विवादास्पद कंटेंट के लिए जानी जाती थीं।
कमल कौर लुधियाना की रहने वाली थीं और इंस्टाग्राम (@kamalkaurbhabhi) पर उनके 3.86 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे। वह आए दिन विवादित और अश्लील रील बनाकर चर्चा में रहती थीं। यही नहीं, उनके कंटेंट को लेकर उन्हें कई बार धमकियां भी मिल चुकी थीं। बताया जा रहा है कि लगभग सात महीने पहले कुख्यात आतंकी अर्श डल्ला ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।
Today,evening, PS Cantt Bathinda received an information from the Control Room that a foul smell was emanating from a parked vehicle in the parking area of Adesh Hospital, Bhucho. The police party immediately reached the spot and upon investigation,(1/2) pic.twitter.com/1SnPuQ76Tq
— BATHINDA POLICE (@BathindaPolice) June 11, 2025
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बठिंडा सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवा दिया है। प्राथमिक जांच में मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। कमल कौर की सोशल मीडिया गतिविधियों, धमकियों और हालिया संपर्कों की भी पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल्स और सोशल मीडिया चैट्स की जांच शुरू कर दी गई है।