ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Indore-Jabalpur Express derailed: मध्य प्रदेश में इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे

घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की गई
पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बे। फोटो एएनआई
Advertisement

जबलपुर, सात सितंबर (भाषा/एएनआई)

Indore-Jabalpur Express derailed: इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस के दो डिब्बे शनिवार सुबह पटरी से उतर गए। जब डिब्बे पटरी से उतरे उस समय ट्रेन जबलपुर स्टेशन से कुछ ही दूरी पर थी।

Advertisement

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 5.40 बजे हुई इस दुर्घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। अधिकारी के अनुसार, मरम्मत का काम जारी है और घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है। जबलपुर स्टेशन पश्चिम-मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) क्षेत्र के अंतरगत आता है।

अधिकारी ने बताया, 'इंदौर-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22191) के दो डिब्बे उस समय पटरी से उतर गए, जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह के पास पहुंच रही थी।' अधिकारी के मुताबिक, पटरी से उतरे डिब्बे इंजन के ठीक पीछे थे। उन्होंने बताया कि पटरी से उतरने की घटना प्लेटफॉर्म से करीब 50 मीटर की दूरी पर हुई।

पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (डीसीएम) मधुर वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा' से बातचीत में कहा, 'ट्रेन का निर्धारित आगमन समय सुबह 5.35 बजे था। यह दुर्घटना सुबह 5.38 बजे हुई, जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन में प्रवेश करने वाली थी। लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया और अन्य डिब्बों को बेपटरी होने से बचा लिया।'

वर्मा ने कहा, 'इंजन से सटे दो डिब्बे पटरी से उतर गए, लेकिन सौभाग्य से इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ।' उन्होंने बताया कि हादसे के बाद यात्री ट्रेन से उतर गए और पास की पटरियों पर यातायात लगभग आधे घंटे तक रोक दिया गया। वर्मा ने बताया, 'जांच के लिए एक बहु-विभागीय समिति गठित की गई है।'

उन्होंने कहा कि रेल यातायात पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा, क्योंकि स्टेशन का केवल एक प्लेटफॉर्म परिचालन के लिए बंद था। पश्चिम-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने कहा, 'जब यह घटना हुई, तब ट्रेन पांच किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही थी। जांच के बाद ही ट्रेन के पटरी से उतरने के पीछे का कारण पता चलेगा।' उन्होंने कहा कि मार्ग पर रेल यातायात सामान्य है।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndian RailwaysIndore-Jabalpur ExpressIndore-Jabalpur Express DerailMadhya Pradeshइंदौर-जबलपुर एक्सप्रेसइंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस डिरेलभारतीय रेलवेमध्य प्रदेशहिंदी समाचार