मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Indonesia School Collapse इंडोनेशिया में नमाज पढ़ रहे छात्रों पर स्कूल की इमारत ढही; 1 की मौत, 65 के दबे होने की आशंका

Indonesia School Collapse इंडोनेशिया के ईस्ट जावा प्रांत के सिदोअर्जो में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ। ‘अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल’ की इमारत अचानक गिरने से एक छात्र की मौत हो गई, जबकि 65 से ज्यादा छात्रों के मलबे में...
Advertisement

Indonesia School Collapse इंडोनेशिया के ईस्ट जावा प्रांत के सिदोअर्जो में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ। ‘अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल’ की इमारत अचानक गिरने से एक छात्र की मौत हो गई, जबकि 65 से ज्यादा छात्रों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

हादसे के समय 12 से 17 वर्ष की उम्र के छात्र इमारत में नमाज अदा कर रहे थे। अधिकारियों के अनुसार, स्कूल भवन जर्जर था और उसमें अनधिकृत विस्तार किया जा रहा था। इसी दौरान पूरी इमारत ध्वस्त हो गई।

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, सेना और बचावकर्मी रातभर राहत कार्य में जुटे रहे। अब तक आठ घायलों को जिंदा निकाला गया है, जबकि मलबे से शव दिखने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। पुलिस प्रवक्ता जूल्स अब्राहम अबास्ट ने बताया कि बचाव अभियान जारी है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

 

Advertisement
Tags :
Indonesia NewsIslamic school collapseइंडोनेशियासिदोअर्जोस्कूल हादसा
Show comments