Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

US Tariff टलने से उछला भारतीय शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में रुपये में भी आई तेजी

मुंबई, 11 अप्रैल (भाष) Indian stock market: घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी लौटी। अमेरिका के भारत पर अतिरिक्त शुल्क को 90 दिन के लिए टालने के फैसले के बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने रफ्तार पकड़ी। बीएसई...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मुंबई, 11 अप्रैल (भाष)

Indian stock market: घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी लौटी। अमेरिका के भारत पर अतिरिक्त शुल्क को 90 दिन के लिए टालने के फैसले के बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने रफ्तार पकड़ी। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,210.68 अंक की बढ़त के साथ 75,057.83 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 388.35 अंक चढ़कर 22,787.50 अंक पर रहा।

Advertisement

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, अदाणी पोर्ट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे।

एशियन पेंट्स और नेस्ले के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में हांगकांग के हैंगसेंग तथा चीन के शंघाई एसएसई कंपोजिट में मामूली बढ़त दर्ज की गई। वहीं जापान का निक्की 225 और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। निक्की 225 में चार प्रतिशत तक की गिरावट आई।

अमेरिकी बाजारों में बृहस्पतिवार को तेज उछाल के बाद काफी गिरावट दर्ज की गई। नैस्डैक कंपोजिट में 4.31 प्रतिशत, एसएंडपी 500 में 3.46 प्रतिशत और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2.50 प्रतिशत की गिरावट आई।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.10 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,358.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। व्हाइट हाउस के कार्यकारी आदेशों के अनुसार, अमेरिका ने इस साल नौ जुलाई यानी 90 दिन के लिए भारत पर अतिरिक्त 26 प्रतिशत शुल्क लगाने का फैसला टाल दिया है।

रुपया शुरुआती कारोबार में 51 पैसे की तेजी के साथ 86.17 प्रति डॉलर पर

घरेलू शेयर बाजारों की मजबूत शुरुआत, अमेरिकी डॉलर के कमजोर रुख और तेल की कीमतों में गिरावट के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 51 पैसे की तेजी के साथ 86.17 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 26 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क को नौ जुलाई तक टालने के फैसले से स्थानीय मुद्रा को बल मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.22 पर खुली। रुपया शुरुआती सौदों में 86.17 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो बुधवार को बंद हुए भाव के मुकाबले 51 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया बुधवार को 86.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। महावीर जयंती के अवसर पर बृहस्पतिवार को शेयर, विदेशी मुद्रा, जिंस बाजार बंद थे।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 100.04 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.16 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,358.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई सेंसेक्स 1,204.02 अंक यानी 1.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75,051.17 अंक पर जबकि निफ्टी 385.25 अंक यानी 1.72 प्रतिशत चढ़कर 22,784.40 अंक पर रहा।

Advertisement
×