ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Indian Rupee डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर, 85.49 पर खुला

मुंबई, 3 जून (भाषा)Indian Rupee अमेरिकी डॉलर की मजबूती, कच्चे तेल के ऊंचे दाम और विदेशी पूंजी की बिकवाली के दबाव में रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 10 पैसे टूटकर 85.49 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। सोमवार को यह...
Indian Stock market rises. Mobile app for stock market. Rupee becomes stonger against Dollar.
Advertisement

मुंबई, 3 जून (भाषा)
Indian Rupee अमेरिकी डॉलर की मजबूती, कच्चे तेल के ऊंचे दाम और विदेशी पूंजी की बिकवाली के दबाव में रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 10 पैसे टूटकर 85.49 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। सोमवार को यह 85.39 पर बंद हुआ था।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति बैठक से पहले बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है, जिससे घरेलू मुद्रा पर असर पड़ा है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ खुला और सीमित दायरे में रहा।

Advertisement

इस दौरान डॉलर इंडेक्स 0.23% चढ़कर 98.86 पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजार भी दबाव में रहे—सेंसेक्स 36 अंक गिरकर 81,337 और निफ्टी 43 अंक टूटकर 24,673 पर आ गया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड 0.51% बढ़कर 64.96 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं, एफआईआई ने सोमवार को 2,589 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की।

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक 4 जून से शुरू होकर 6 जून को फैसले के साथ समाप्त होगी।

Advertisement
Tags :
Brent Crude OilDollar to RupeeFII InvestmentForeign Capital OutflowForex marketIndian RupeeRBI Monetary PolicyStock Marketआरबीआई मौद्रिक नीतिएफआईआई निवेशडॉलर और रुपयाब्रेंट क्रूड तेलरुपयारुपये का विनिमय दरविदेशी पूंजी निकासीविदेशी मुद्रा बाजारशेयर बाजार