ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Indian Railways: नरवाना को मिली नई ट्रेन सौगात, अब अंदौरा से हिसार तक दौड़ेगी मेमू ट्रेन

नरेंद्र जेठी/निस, नरवाना, 17 मई Indian Railways: रेलवे ने नरवाना और उसके आसपास के क्षेत्र के यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी है। अब अंबाला से हिमाचल प्रदेश के अंदौरा तक चलने वाली मेमू ट्रेन (64563-64) का विस्तार हिसार तक...
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

नरेंद्र जेठी/निस, नरवाना, 17 मई

Indian Railways: रेलवे ने नरवाना और उसके आसपास के क्षेत्र के यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी है। अब अंबाला से हिमाचल प्रदेश के अंदौरा तक चलने वाली मेमू ट्रेन (64563-64) का विस्तार हिसार तक कर दिया गया है। यह ट्रेन अब प्रतिदिन हिसार से चलकर नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र होते हुए अंबाला और फिर अंदौरा तक जाएगी। इस निर्णय से खासकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि वे अब डेली अप-डाउन कर सकेंगे।

Advertisement

रेलवे बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और आज से यह सेवा शुरू हो गई है। पहले यह ट्रेन केवल अंबाला तक ही सीमित थी, लेकिन अब यह रायपुर (हिसार) तक चलेगी।

स्टेशन अधीक्षक रणधीर नैन ने बताया कि रेलवे की चंडीगढ़ से हिसार के बीच ट्रेन सेवा शुरू करने की योजना के तहत यह विस्तार हुआ है। फिजिबिलिटी जांच के बाद योजना को मंजूरी मिली है। इस फैसले से हजारों यात्रियों को सीधी और सस्ती परिवहन सुविधा मिलेगी।

सुबह की यात्रा सुविधा

शाम की वापसी सुविधा

64564 मेमू ट्रेन का पूर्ण टाइम टेबल (हिसार की दिशा में)

64563 वापसी टाइम टेबल (अंदौरा दिशा में)

 

Advertisement
Tags :
Andaura MEMU trainharyana newsHindi Newsindian railwayMEMU train time tabletrain to Hisarअंदौरा मेमू ट्रेनभारतीय रेलवेमेमू ट्रेन टाइम टेबलहरियाणा समाचारहिंदी समाचारहिसार के लिए ट्रेन