ब्रिटेन में भारतीय मूल की युवती से ‘नस्ल' के कारण बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे ‘डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट' (डीएस) रोनन ट्रायर ने घटना के सिलसिले में पेरी बार क्षेत्र में हुई गिरफ्तारी को एक 'महत्वपूर्ण सफलता' करार दिया। उन्होंने कहा, 'हमारी जांच आज आगे बढ़ेगी और हमेशा की तरह, हमारी प्राथमिकता वह महिला है, जिस पर हमला हुआ। उसे आज सुबह घटनाक्रम (आरोपी की गिरफ्तारी) की जानकारी दी गई। महिला को विशेष रूप से प्रशिक्षित अधिकारियों से पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा।'
‘सिख फेडरेशन यूके' ने स्थानीय लोगों के हवाले से कहा कि 'वॉलसॉल में अपनी ‘नस्ल' के कारण बलात्कार की शिकार हुई महिला पंजाबी मूल की है।' संगठन ने कहा, 'हमलावर ने उस मकान का दरवाजा तोड़ दिया, जहां पीड़िता रहती है... वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के सामने पिछले दो महीनों में 20 साल की उम्र की दो युवतियों के साथ उनकी ‘नस्ल' के कारण बलात्कार किए जाने की घटनाएं सामने आई हैं और इनके लिए जिम्मेदार लोगों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की जरूरत है।'
