US के पेंसिल्वेनिया में भारतीय मूल के मोटल मालिक की गोली मारकर हत्या
Murder of Indian motel owner: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में भारतीय मूल के 51 वर्षीय मोटल मालिक राकेश एहागाबन की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस समय हुई जब वे अपने मोटल के बाहर किसी शोर-शराबे की जांच करने निकले थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, राकेश ने संदिग्ध व्यक्ति से पूछा “क्या तुम ठीक हो, दोस्त?” इस पर आरोपी ने उन पर गोली चला दी, जो सीधे उनके सिर में लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
आरोपी की पहचान 37 वर्षीय स्टेनली यूजीन वेस्ट के रूप में हुई है, जो पिछले दो सप्ताह से एक महिला और एक बच्चे के साथ उसी मोटल में ठहरा हुआ था।
महिला को भी मारी थी गोली
राकेश की हत्या से पहले वेस्ट ने कथित रूप से अपनी साथी महिला को कार में बैठे हुए ही गर्दन में गोली मार दी। महिला गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद किसी तरह गाड़ी चलाकर पास के एक ऑटो रिपेयर शॉप तक पहुंची, जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
गोलीबारी के बाद मुठभेड़
हत्या के बाद वेस्ट मोटल से निकलकर एक यू-हॉल वैन में सवार होकर फरार हो गया। पुलिस ने बाद में उसे पिट्सबर्ग के ईस्ट हिल्स इलाके में ढूंढ निकाला। वहां हुई मुठभेड़ में एक पुलिस डिटेक्टिव घायल हो गया, जबकि वेस्ट को भी गोली लगी और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
वेस्ट पर अब हत्या, हत्या के प्रयास और लापरवाही से जीवन को खतरे में डालने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रही है।
यह घटना उस समय सामने आई है जब करीब एक माह पहले टेक्सास में भी भारतीय मूल के एक मोटल मैनेजर की हत्या हुई थी। उस मामले में पीड़ित का सिर काट दिया गया था और आरोपी सहकर्मी को गिरफ्तार कर कैपिटल मर्डर का मामला दर्ज किया गया था।