मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति का सिर कलम

पत्नी और बेटे के सामने सहकर्मी ने की हत्या, पहले सिर को मारी ठोकर फिर कूड़ादान में डाला
Advertisement
अमेरिका के टेक्सस राज्य में वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के बाद 50 वर्षीय भारतीय मूल के होटल प्रबंधक का उसकी पत्नी और बेटे के सामने सिर कलम कर दिया गया। संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना बुधवार सुबह डलास के ‘डाउनटाउन सुइट्स' होटल में हुई।

मूल रूप से कर्नाटक निवासी चंद्र मौली ‘बॉब' नागमल्लैया की उसके सहकर्मी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज (37) ने हत्या कर दी। कोबोस उस समय आपा खो बैठा, जब नागमल्लैया ने उससे सीधे बात करने के बजाय किसी अन्य व्यक्ति से उनके निर्देशों का अनुवाद करने को कहा। सीसीटीवी फुटेज में कोबोस को एक चाकू निकालते और नागमल्लैया पर हमला करते देखा गया। पुलिस ने अदालत में दिए हलफनामे में कहा कि हमले से बचने के लिए पीड़ित होटल कार्यालय की ओर भागा, जहां उसकी पत्नी और 18 वर्षीय बेटा मौजूद थे। नागमल्लैया की पत्नी और बेटे ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन कोबोस ने उन्हें धक्का दे दिया और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। उसने नागमल्लैया के सिर को दो बार लात मारी और फिर उसे उठाकर कूड़ेदान में डाल दिया। पुलिस ने कहा कि यह अपराध सोच से परे है। अगर कोबोस दोषी पाया जाता है तो उसे बिना पैरोल के उम्रकैद या मौत की सजा सुनायी जा सकती है। आरोपी कोबोस को फ्लोरिडा में कार चोरी के आरोप में दो बार और ह्यूस्टन में एक बच्चे के साथ अभद्रता और मारपीट के आरोप में एक बार गिरफ्तार किया जा चुका है। रिकॉर्ड में उस पर आव्रजन रोक का भी उल्लेख है।

Advertisement

परिवार के संपर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास

ह्यूस्टन स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने नागमल्लैया की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वह इस मामले पर कड़ी नजर रख रहा है। दूतावास ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘हम परिवार के संपर्क में हैं और हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। आरोपी डलास पुलिस की हिरासत में है।'

 

 

Advertisement
Show comments