अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति का सिर कलम
मूल रूप से कर्नाटक निवासी चंद्र मौली ‘बॉब' नागमल्लैया की उसके सहकर्मी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज (37) ने हत्या कर दी। कोबोस उस समय आपा खो बैठा, जब नागमल्लैया ने उससे सीधे बात करने के बजाय किसी अन्य व्यक्ति से उनके निर्देशों का अनुवाद करने को कहा। सीसीटीवी फुटेज में कोबोस को एक चाकू निकालते और नागमल्लैया पर हमला करते देखा गया। पुलिस ने अदालत में दिए हलफनामे में कहा कि हमले से बचने के लिए पीड़ित होटल कार्यालय की ओर भागा, जहां उसकी पत्नी और 18 वर्षीय बेटा मौजूद थे। नागमल्लैया की पत्नी और बेटे ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन कोबोस ने उन्हें धक्का दे दिया और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। उसने नागमल्लैया के सिर को दो बार लात मारी और फिर उसे उठाकर कूड़ेदान में डाल दिया। पुलिस ने कहा कि यह अपराध सोच से परे है। अगर कोबोस दोषी पाया जाता है तो उसे बिना पैरोल के उम्रकैद या मौत की सजा सुनायी जा सकती है। आरोपी कोबोस को फ्लोरिडा में कार चोरी के आरोप में दो बार और ह्यूस्टन में एक बच्चे के साथ अभद्रता और मारपीट के आरोप में एक बार गिरफ्तार किया जा चुका है। रिकॉर्ड में उस पर आव्रजन रोक का भी उल्लेख है।
परिवार के संपर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास
ह्यूस्टन स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने नागमल्लैया की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वह इस मामले पर कड़ी नजर रख रहा है। दूतावास ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘हम परिवार के संपर्क में हैं और हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। आरोपी डलास पुलिस की हिरासत में है।'