मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भारतवंशी फैजान ने जीती ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी' प्रतियोगिता

न्यूयॉर्क (एजेंसी) : टेक्सास के 13 साल के भारतीय-अमेरिकी छात्र फैजन जाकी ने ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी' प्रतियोगिता जीत ली है। जाकी ने प्रतियोगिता के आखिर में अंतिम शब्द ‘एक्लेरसिसमेंट' का उच्चारण बिल्कुल सही किया। इसका अर्थ होता है 'किसी...
Advertisement
न्यूयॉर्क (एजेंसी) : टेक्सास के 13 साल के भारतीय-अमेरिकी छात्र फैजन जाकी ने ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी' प्रतियोगिता जीत ली है। जाकी ने प्रतियोगिता के आखिर में अंतिम शब्द ‘एक्लेरसिसमेंट' का उच्चारण बिल्कुल सही किया। इसका अर्थ होता है 'किसी अस्पष्ट चीज का स्पष्ट होना, यानी आत्मज्ञान।' इस तरह जाकी ने प्रतिष्ठित अमेरिकी प्रतियोगिता में भारतीय समुदाय के बच्चों का दबदबा कायम रखा। प्रतियोगिता में आठवें राउंड में ही जाकी के सामने विजेता बनने का मौका आया था, जब दो प्रतियोगियों ने गलत वर्तनी बताई थी। फिर जाकी से ‘कॉमेलिना' शब्द की वर्तनी पूछी गई, लेकिन शब्द की व्याख्या सुनने से पहले ही उन्होंने जल्दबाजी में उत्साह में आकर उसकी वर्तनी गलत बता दी। आखिर में जब जाकी ने अंतिम शब्द की वर्तनी बिल्कुल सही बताई तो वह खुशी से झूम उठे। जाकी को 2,500 अमेरिकी डॉलर का नकद मिलेगा। 

 

Advertisement

Advertisement
Show comments