हाई-एंड वेश्यालयों के मामले में घिरे भारतीय मूल के CEO अनुराग बाजपेयी US में गिरफ्तार
चंडीगढ़, 10 अप्रैल (ट्रिन्यू) Anurag Bajpayee: अमेरिका की क्लीन वॉटर स्टार्टअप कंपनी Gradiant के CEO भारतीय मूल के अनुराग बाजपेयी को अमेरिका में हाई-एंड वेश्यालयों से जुड़े एक कथित सेक्स रैकेट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। न्यूयॉर्क पोस्ट...
चंडीगढ़, 10 अप्रैल (ट्रिन्यू)
Anurag Bajpayee: अमेरिका की क्लीन वॉटर स्टार्टअप कंपनी Gradiant के CEO भारतीय मूल के अनुराग बाजपेयी को अमेरिका में हाई-एंड वेश्यालयों से जुड़े एक कथित सेक्स रैकेट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बाजपेयी उन दर्जनों लोगों में शामिल हैं जिन पर सेक्स वर्क के लिए सैकड़ों डॉलर प्रति घंटे भुगतान करने का आरोप है।
जांच में खुलासा हुआ है कि इन लोगों ने कथित रूप से 600 डॉलर प्रति घंटे तक का भुगतान किया। इनमें अधिकांश मामलों में महिलाएं एशियाई थीं। आरोपियों की इस सूची में डॉक्टर, वकील, सरकारी अधिकारी और ठेकेदार जैसे हाई-प्रोफाइल लोग शामिल हैं।
अनुराग बाजपेयी ने MIT से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में PhD की है और उन्होंने MIT और यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी में शोध पदों से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी गिरफ्तारी के बाद Gradiant पर अंदरूनी दबाव बढ़ा है, जिसमें उनके इस्तीफे की मांग भी शामिल है।
कंपनी ने अपने CEO के पक्ष में बयान जारी करते हुए कहा, "हम न्याय व्यवस्था में विश्वास रखते हैं और आश्वस्त हैं कि यह मामला समय पर अनुकूल रूप से सुलझ जाएगा। इससे इतर, Gradiant अपने तकनीकी नवाचार और समाज के लिए स्वच्छ जल सुनिश्चित करने के मिशन पर कार्य करती रहेगी।"
इस मामले ने न केवल कंपनी की प्रतिष्ठा को झटका दिया है, बल्कि तकनीकी और कॉर्पोरेट जगत में भी बहस छेड़ दी है कि ऐसे मामलों में नैतिक जिम्मेदारी का दायरा कहां तक होना चाहिए।