मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Indian Coast Guard का हेलीकॉप्टर गुजरात तट पर दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल के तीन सदस्य लापता

मोटर टैंकर हरी लीला से भरी थी उड़ान
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

पोरबंदर (गुजरात), तीन सितंबर (भाषा)

भारतीय तट रक्षक (Indian Coast Guard) का एक हेलीकॉप्टर एक बचाव अभियान के दौरान गुजरात में पोरबंदर तट पर अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद चालक दल के तीन सदस्य लापता हैं।

Advertisement

आईसीजे ने एक बयान में बताया कि यह घटना सोमवार रात को हुई। इसमें बताया गया है कि आईसीजे के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) पर सवार चालक दल के चार सदस्यों में से एक को बचा लिया गया लेकिन बाकी के तीन सदस्यों की तलाश जारी है।

आईसीजे के बयान में कहा गया है, 'दो सितंबर को भारतीय तटरक्षक के एएलएच हेलीकॉप्टर ने गुजरात के पोरबंदर तट पर मोटर टैंकर हरी लीला से चालक दल के एक घायल सदस्य को बचाने के लिए रात 11 बजे उड़ान भरी। हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में लैंडिंग करनी पड़ी और वह समुद्र में गिर गया। चालक दल के एक सदस्य को बचा लिया गया लेकिन बाकी के तीन सदस्यों की तलाश जारी है। आईसीजे ने बचाव प्रयासों के लिए चार जहाज तथा दो विमान तैनात किए हैं।'

Advertisement
Tags :
Gujarat Helicopter AccidentGujarat NewsHelicopter AccidentHindi NewsIndian Coast GuardPorbandar Coast Accidentगुजरात समाचारगुजरात हेलीकॉप्टर दुर्घटनापोरबंदर तट दुर्घटनाभारतीय तट रक्षकहिंदी समाचारहेलीकॉप्टर दुर्घटना