Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तानी कृत्यों का दिया मुंहतोड़ जवाब, 4 एयरबेस पर जवाबी कार्रवाई की

चंडीगढ़/नयी दिल्ली, 10 मई (ट्रिन्यू/एजेंसी) Operation Sindoor Live: भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। सीमा पर जारी तनाव के बीच विदेश मंत्रालय की ओर से एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़/नयी दिल्ली, 10 मई (ट्रिन्यू/एजेंसी)

Operation Sindoor Live: भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। सीमा पर जारी तनाव के बीच विदेश मंत्रालय की ओर से एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी ने साफ कहा कि "भारत तनाव नहीं चाहता, बशर्ते पाकिस्तान भी वैसा ही व्यवहार करे।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी कृत्यों का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।

Advertisement

मिसाइल और ड्रोन हमले विफल होने से हताश पाकिस्तानी सेना ने वीरवार को रातभर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के समीप नागरिक ठिकानों पर भारी गोलाबारी की। वहीं शुक्रवार शाम होते-होते पाकिस्तान ने बारामुला से लेकर गुजरात के भुज तक 26 शहरों में ड्रोन हमले करने की नाकाम कोशिश की।

इन हमलों में श्रीनगर एयरपोर्ट और अवंतीपुरा एयरबेस को विशेष रूप से निशाना बनाया गया, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सतर्कता दिखाते हुए अधिकतर पाकिस्तानी ड्रोनों को हवा में ही मार गिराया। सभी हमले पूरी तरह नाकाम किए गए।

कर्नल सोफिया कुरैशी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मिसाइल हमला किया, लेकिन भारतीय सेना ने हर मिसाइल को हवा में ही ध्वस्त कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैन्य ठिकानों के साथ-साथ नागरिक इलाकों और धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया है।

पाकिस्तानी झूठ और भारतीय जवाब

कर्नल कुरैशी ने पाकिस्तान पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि, "पाकिस्तान ने आदमपुर स्थित भारतीय S-400 डिफेंस सिस्टम को नष्ट करने जैसे कई झूठे दावे सोशल मीडिया पर फैलाए हैं, जिन्हें भारत सिरे से खारिज करता है।"

उन्होंने आगे बताया कि पाकिस्तान द्वारा 80 स्थानों पर एयर स्ट्राइक की कोशिश नाकाम कर दी गई। भारतीय सेना ने चार पाकिस्तानी एयरबेस पर जवाबी कार्रवाई की है। सभी पाकिस्तानी प्रयासों को हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

LoC पर उकसावे की कार्रवाई

पाकिस्तान ने नौशेरा, पुंछ और कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर ड्रोन और लॉन्ग रेंज हथियारों से भारी गोलीबारी की। जवाब में भारतीय सेना ने हर हमले को विफल किया और सटीक पलटवार करते हुए पाकिस्तान के कई लॉन्चिंग प्वाइंट्स को निशाना बनाया।

कर्नल कुरैशी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "भारत शांति चाहता है लेकिन अगर पाकिस्तान उकसावे की नीति अपनाएगा, तो जवाब उसी की भाषा में दिया जाएगा। हमारी सेना पूरी तरह सतर्क और सक्षम है।"

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तानी कृत्यों का भारत ने नपे-तुले तरीके से जवाब दिया। पाकिस्तानी कृत्य उकसाने वाला और तनाव को बढ़ाने वाला है।

प्रेस कांफ्रेंस की मुख्य बातें

  • पाकिस्तानी कृत्यों का भारत ने नपे-तुले तरीके से जवाब दिया
  • पाकिस्तानी कृत्य उकसाने वाला और तनाव को बढ़ाने वाला है
  • पाकिस्तानी कृत्यों का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है
  • पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर में चिकित्सा सुविधा केंद्रों पर हमला किया
  • पाकिस्तान ने पंजाब में तीव्र गति की मिसाइल दागी
  • पाकिस्तानी सेना अपने सैनिकों को सीमावर्ती क्षेत्रों में भेजते देखी गई
  • पाकिस्तान ने पश्चिमी सीमा पर भारतीय सैन्य स्थलों पर हमला करने के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियारों, अन्य हथियारों और जेट विमानों का इस्तेमाल किया
  • पाकिस्तानी सेना ने पंजाब में वायुसेना अड्डे को निशाना बनाने के लिए रात एक बजकर 40 मिनट पर तीव्र गति की मिसाइलें इस्तेमाल कीं
  • भारत ने कहा कि महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने का पाकिस्तान का दावा पूरी तरह झूठा है
  • भारतीय सेना ने भारत में वायुसेना स्टेशन और अड्डों को नष्ट करने के पाकिस्तानी दावों को नकारने के लिए तस्वीरें दिखाईं जिनमें समय भी लिखा था
  • धार्मिक स्थल पर मिसाइल दागे जाने का पाकिस्तान का दावा बेतुका है
  • भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान की कार्रवाई के जवाब में केवल चिह्नित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमले किए
  • पाकिस्तान ने गलत सूचना देने का दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाने का प्रयास किया; हमारी एस-400 प्रणाली, सूरत में हवाई अड्डों को नष्ट करने के उसके दावे झूठे हैं
Advertisement
×