मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रूस से तेल न खरीदने के ट्रंप के दावे को भारत ने नकारा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि उन्होंने सुना है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा, जो एक अच्छा कदम है। ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें इस बारे में हालांकि कोई ठोस जानकारी नहीं...
Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि उन्होंने सुना है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा, जो एक अच्छा कदम है। ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें इस बारे में हालांकि कोई ठोस जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि देखते हैं क्या होता है।

इधर, भारत ने कहा है कि उसकी तेल रिफाइनरियों ने रूसी तेल की खरीद बंद नहीं की है। एक सरकारी अधिकारी ने ट्रंप के दावे का खंडन करते हुए कहा कि भारत बाहरी दबाव के आगे नहीं झुकेगा और रूस सहित सबसे प्रतिस्पर्धी कीमतों की पेशकश करने वाले आपूर्तिकर्ताओं से तेल खरीदना जारी रखेगा।

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय 7 अगस्त से लागू होने वाले 25 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ और रूस के साथ भारत के व्यापार पर संभावित दंड से संबंधित घटनाक्रमों पर कड़ी नजर रख रहा है।

मंत्रालय इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन जैसी सरकारी तेल विपणन कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है। अधिकारी ने बताया कि ये कंपनियां व्यावसायिक हितों के आधार पर लागत, लॉजिस्टिक्स और बाजार के हिसाब से

निर्णय लेंगी।

Advertisement
Show comments