Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

India Pakistan tension: फिरोजपुर में सिविलियन इलाके पर ड्रोन हमला, तीन नागरिक घायल, सरकार ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की

नई दिल्ली, 10 मई (ट्रिन्यू) India Pakistan tension: भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव के बीच फिरोजपुर जिले में एक सिविलियन क्षेत्र पर किए गए ड्रोन हमले में तीन स्थानीय नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सरकारी सूत्रों के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फिरोजपुर में एक हथियारबंद ड्रोन ने एक नागरिक क्षेत्र को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप एक स्थानीय परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वीडियो ग्रैब
Advertisement

नई दिल्ली, 10 मई (ट्रिन्यू)

India Pakistan tension: भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव के बीच फिरोजपुर जिले में एक सिविलियन क्षेत्र पर किए गए ड्रोन हमले में तीन स्थानीय नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह हमला बीती रात एक सशस्त्र ड्रोन के ज़रिए किया गया, जो सीमा पार पाकिस्तान से भारत में दाखिल हुआ था।

Advertisement

घायलों को तुरंत मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई गई है, जबकि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल को पूरी तरह सैनिटाइज कर दिया है। हमले में घायल हुए सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि बीती रात अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) और नियंत्रण रेखा (LoC) के निकट कई स्थानों पर ड्रोन देखे गए, जिनमें कुछ संभावित हथियारबंद ड्रोन थे जो नागरिक और सैन्य दोनों ठिकानों को निशाना बना सकते थे।

भारतीय सशस्त्र बल हाई अलर्ट पर हैं और किसी भी संभावित हवाई खतरे को पहचानने व निष्क्रिय करने के लिए काउंटर-ड्रोन सिस्टम सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और हर संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने सीमावर्ती इलाकों के नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। सभी नागरिक स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सतर्कता और सावधानी अत्यंत आवश्यक है।

श्रीनगर में कई धमाके सुने गए

शनिवार सुबह श्रीनगर शहर में कई धमाके सुने गए। इससे पहले कल देर रात भारतीय सेना ने हवाई अड्डे समेत कई प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को विफल किया था।

Advertisement
×