Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

India hockey अमित रोहिदास पर एक मैच का प्रतिबंध, भारत के ओलंपिक हॉकी सेमीफाइनल में नहीं खेल सकेंगे

हॉकी इंडिया ने दायर की अपील, भारत के पास मुख्य मुकाबले के लिए केवल 15 खिलाड़ी उपलब्ध होंगे,
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रविवार को पेरिस के यवेस डू मैनॉयर स्टेडियम में पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के क्वार्टर फाइनल हॉकी मैच के दौरान ग्रेट ब्रिटेन के विल कैलनन के चेहरे पर स्टिक उठाने के लिए एक अंपायर ने भारत के अमित रोहिदास को लाल कार्ड दिखाया। एएनआई
Advertisement

पेरिस, 5 अगस्त (एजेंसी)

India hockey  भारत के प्रमुख डिफेंडर और फर्स्ट रशर अमित रोहिदास जर्मनी के खिलाफ मंगलवार को होने वाले ओलंपिक पुरुष हॉकी सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ लाल कार्ड के कारण उन्हें एक मैच का निलंबन झेलना पड़ा।

Advertisement

इसका मतलब है कि भारत के पास मुख्य मुकाबले के लिए केवल 15 खिलाड़ी उपलब्ध होंगे, जो आठ बार के ओलंपिक चैंपियन के लिए बड़ा झटका है।

एफआईएच के एक बयान में कहा गया है कि चार अगस्त को भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन मैच के दौरान एफआईएच आचार संहिता के उल्लंघन के लिए अमित रोहिदास को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था।

निलंबन का असर मैच नंबर 35 (जर्मनी के खिलाफ भारत का सेमीफाइनल मैच) पर पड़ेगा, जिसमें अमित रोहिदास भाग नहीं लेंगे और भारत केवल 15 खिलाड़ियों की टीम के साथ खेलेगा।

रोहिदास को रविवार को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ अंतिम हूटर से लगभग 40 मिनट पहले बाहर करने का आदेश दिया गया था क्योंकि उनकी स्टिक अनजाने में एक प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को लग गई थी। ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ मैच के दूसरे क्वार्टर में, 31 वर्षीय रोहिदास विल कैलनान के खिलाफ मिडफील्ड स्लग फेस्ट में लगे हुए थे।

रोहिदास ने अपनी छड़ी घुमाई और अंग्रेजों को आगे की ओर भागने के प्रयास में कैलन के चेहरे पर मारा। ऑन-फील्ड अंपायर ने शुरू में चुनौती को गंभीर अपराध नहीं माना, लेकिन टीवी अंपायर ने वीडियो रेफरल के बाद निर्णय बदल दिया और इसे लाल कार्ड में बदल दिया।

हालांकि, इसके बाद भारतीय टीम केवल 10 खिलाड़ियों के साथ मैच खेली और अंत में ग्रेट ब्रिटेन को 1-1 की बराबरी पर रोकने के लिए मजबूती से बचाव किया। इसके बाद हुए शूट-आउट में, अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश की वीरता ने भारत को 4-2 से जीत दिलाकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

हॉकी इंडिया ने रोहिदास के निलंबन के खिलाफ अपील दायर की

नाराज हॉकी इंडिया ने रोहिदास के निलंबन के खिलाफ पहले ही अपील दायर कर दी है और इस मामले पर फैसला आज दिन में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) जूरी बेंच द्वारा लिया जाएगा। एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, "टूर्नामेंट निदेशक ने अमित को एक मैच के लिए प्रतिबंधित/निलंबित कर दिया है। हॉकी इंडिया ने अब इस फैसले के खिलाफ अपील की है और अपील एफआईएच जूरी बेंच के समक्ष रखी जाएगी।

Advertisement
×