Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

India China Relations: ट्रंप टैरिफ के बीच भारत से रिश्ते सुधार रहा चीन, वीजा नियमों में दी ढील

चंडीगढ़, 16 अप्रैल (ट्रिन्यू) India China Relations: अमेरिका के साथ बढ़ते टैरिफ तनाव के बीच चीन ने भारत के साथ रिश्ते सुधारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। चीन ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा नियमों में कई महत्वपूर्ण...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 16 अप्रैल (ट्रिन्यू)

India China Relations: अमेरिका के साथ बढ़ते टैरिफ तनाव के बीच चीन ने भारत के साथ रिश्ते सुधारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। चीन ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा नियमों में कई महत्वपूर्ण ढीलें दी हैं।

Advertisement

चीनी दूतावास के अनुसार, 1 जनवरी से 9 अप्रैल 2025 तक भारत में स्थित चीनी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने भारतीय नागरिकों को 85,000 से अधिक वीजा जारी किए हैं।

चीनी राजदूत शू फेइहोंग ने X पर पोस्ट कर कहा, "हम चाहते हैं कि और अधिक भारतीय नागरिक चीन आएं और यहां की खुली, सुरक्षित, जीवंत और मैत्रीपूर्ण संस्कृति का अनुभव करें।"

इस पहल के तहत अब भारतीय नागरिकों को वीजा आवेदन के लिए अग्रिम अपॉइंटमेंट की आवश्यकता नहीं होगी। वे किसी भी कार्यदिवस पर सीधे वीजा केंद्र पहुंच सकते हैं। साथ ही, चीन की छोटी अवधि की यात्राओं के लिए बायोमेट्रिक डेटा जमा करने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। वीजा शुल्क में भी कटौती की गई है और आवेदन प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है।

चीन की इस रणनीति के पीछे न केवल पर्यटन को बढ़ावा देना है, बल्कि भारत के साथ व्यापारिक और कूटनीतिक संबंधों को और मजबूत करना भी है।

चीनी दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने कहा कि भारत और चीन दोनों बड़े विकासशील देश हैं और उन्हें वैश्विक व्यापार में एक-दूसरे के साथ सहयोग करना चाहिए। उन्होंने अमेरिका पर टैरिफ के “दुरुपयोग” का आरोप लगाते हुए भारत से इसमें चीन का साथ देने की अपील भी की।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम भारत-चीन संबंधों में नए आयाम जोड़ सकता है, खासकर ऐसे समय में जब वैश्विक व्यापार पर भू-राजनीतिक तनाव का असर बढ़ रहा है।

Advertisement
×