Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पादरी के BCA छात्रा से दुष्कर्म मामले में परिजनों को पुलिस जांच पर नहीं भरोसा, CBI इन्क्वायरी की मांग

Punjab News: पादरी पर दुष्कर्म के बाद गर्भपात कराने का है आरोप, युवती की हो गई थी मौत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो
Advertisement

चंडीगढ़, 5 अप्रैल (एजेंसी)

Punjab News:  पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें स्वयंभू पादरी जशन गिल पर 22 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म करने और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगा है। मृतका के पिता ने बताया कि यह घटना वर्ष 2023 की है और उन्होंने अब पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में सीबीआई जांच की मांग करते हुए याचिका दायर की है। मामले में गर्भपात के कारण युवती की मौत हो गई थी।

Advertisement

पीड़िता के पिता के अनुसार, उनका परिवार अबुल खैर गांव स्थित एक चर्च में प्रार्थना के लिए जाया करता था, जहां पादरी जशन गिल ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाए। युवती बीसीए की छात्रा थी और घटना के दौरान उसकी उम्र 22 वर्ष थी।

पीड़िता के पिता ने बताया कि जब बेटी गर्भवती हो गई तो पादरी ने खुखर गांव की एक नर्स के जरिए उसका गर्भपात करवाया। उन्होंने कहा, "गर्भपात लापरवाही से किया गया, जिससे उसे गंभीर संक्रमण हो गया। पेट दर्द की शिकायत के बाद जब उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, तब हमें अल्ट्रासाउंड के जरिए पता चला कि उसका गर्भपात हुआ था।"  इसके बाद युवती को अमृतसर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

पीड़िता के पिता ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जशन गिल अब तक खुलेआम घूम रहा है क्योंकि उसने पुलिस को रिश्वत दी है। उन्होंने कहा, "पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। मुझे और मेरे परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिस कारण हमें गांव छोड़ना पड़ा। मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी को न्याय मिले और मामले की सीबीआई जांच हो।"

गौरतलब है कि इसी माह 1 अप्रैल को मोहाली कोर्ट ने एक अन्य स्वयंभू पादरी बाजिंदर सिंह को 2018 के यौन उत्पीड़न मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उस मामले में भी पीड़िता ने प्रार्थना सभा के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

इस ताजा मामले ने राज्य में कथित धार्मिक व्यक्तियों द्वारा यौन शोषण और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़िता के परिवार ने मुख्यमंत्री और हाई कोर्ट से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

Advertisement
×