मध्य प्रदेश में बच्चों को शराब पिला रहे मास्टर जी! Video सामने आई तो मचा हड़कंप
मध्यप्रदेश: छात्रों को शराब देने का
कटनी (मध्यप्रदेश), 19 अप्रैल (भाषा)
Alcohol in school: जहां एक शिक्षक का कर्तव्य छात्रों के भविष्य को संवारना होता है, वहीं मध्य प्रदेश के कटनी जिले से सामने आए एक वीडियो ने पूरे शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है। एक सरकारी स्कूल के शिक्षक द्वारा छात्रों को शराब परोसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह मामला बरवारा ब्लॉक के खिरहनी गांव स्थित एक प्राथमिक विद्यालय का है, जहां शिक्षक लाल नवीन प्रताप सिंह कथित तौर पर छात्रों को शराब पीने के लिए प्रेरित करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति कमरे में मौजूद छात्रों को कप में कुछ पेय पदार्थ दे रहा है और एक लड़के को यह कहते सुना जा सकता है कि वह पेय पीने से पहले उसमें पानी मिला ले।
जैसे ही वीडियो सामने आया, कटनी के जिलाधिकारी दिलीप कुमार यादव ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ओ.पी. सिंह को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच के बाद शिक्षक की पहचान लाल नवीन प्रताप सिंह के रूप में हुई।
अधिकारियों के अनुसार, शिक्षक को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियमों के अंतर्गत कदाचार, छात्रों को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित करने और शिक्षक की गरिमा को धूमिल करने के आरोप में निलंबित किया गया है।