ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Illegal immigrant Indian: अमेरिका से निर्वासित 33 गुजराती प्रवासियों को लेकर विमान अहमदाबाद में उतरा

Illegal immigrant Indian: इनमें कुछ बच्चे और महिलाएं भी शामिल
अमेरिका से निर्वासित कर लाए गए भारतीय अहमदाबाद एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए। रॉयटर्स
Advertisement

अहमदाबाद, 6 फरवरी (भाषा)

Illegal immigrant Indian: गुजरात के 33 लोगों को लेकर एक विमान बृहस्पतिवार सुबह अमृतसर से अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरा। गुजरात के ये लोग उन 104 भारतीयों में शामिल थे जिन्हें अवैध आव्रजन के आरोप में अमेरिका से निर्वासित किया गया था।

Advertisement

सहायक पुलिस आयुक्त (जी) डिविजन आर. डी. ओझा ने बताया कि देश वापसी के तुरंत बाद इन 33 प्रवासियों को पुलिस के वाहनों में गुजरात में उनके मूल स्थानों पर पहुंचाया गया। इनमें कुछ बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं।

यह भी पढ़ेंः Illegal Immigrants: अमेरिका से डिपोर्ट कर लाए गए भारतीयों से यह कैसा सलूक, हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां

ओझा ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘बच्चों और महिलाओं सहित 33 गुजराती प्रवासियों को लेकर एक विमान सुबह अमृतसर से हवाई अड्डे पर उतरा। वे उन लोगों में से थे जिन्हें अमेरिका से निर्वासित किया गया था। हमने उन्हें उनके संबंधित स्थानों पर ले जाने के लिए हवाई अड्डे पर पुलिस वाहन तैनात किए।''

यह भी पढ़ेंः Hottest January: जनवरी 2025 में बना गर्मी का रिकार्ड, औसत तापमान 13.23°C दर्ज किया गया

जब मीडियाकर्मियों ने निर्वासित प्रवासियों से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और पुलिस वाहनों में अपने मूल स्थानों के लिए रवाना हो गए। सूत्रों ने बताया कि उनमें से अधिकांश मेहसाणा, गांधीनगर, पाटन, वडोदरा और खेड़ा जिलों से हैं।

यह भी पढ़ेंः Theft of eggs: पेंसिल्वेनिया में किसने चोरी किए एक लाख अंडे, पुलिस के लिए बनी अबूझ कहानी

गुजरात के 33 सहित 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को पंजाब के अमृतसर में उतरा। गुजरात के इन अवैध प्रवासियों के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि उन्हें नहीं पता कि उनके परिजन विदेशी धरती पर कैसे पहुंचे।

यह भी पढ़ेंः Himachal News: युवक ने पेट को ही बना दिया ‘गुल्लक’, आपरेशन कर निकाले 290 रुपये के सिक्के

राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने निर्वासित गुजरातियों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और इस तथ्य को रेखांकित किया कि वे नौकरी या कैरियर की तलाश में विदेश गए थे तथा उन्हें अपराधी के रूप में चित्रित नहीं किया जाना चाहिए। पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध जांच विभाग (सीआईडी-अपराध), परिक्षिता राठौड़ ने कहा कि पुलिस इस स्तर पर निर्वासित लोगों से पूछताछ नहीं करेगी।

Advertisement
Tags :
Gujarati in AmericaHindi NewsIllegal Immigrant IndianIndians in AmericaUS Indian Diasporaअमेरिका भारतीय प्रवासीअमेरिका में गुजरातीअमेरिका में भारतीयअवैध अप्रवासी भारतीयहिंदी समाचार