Humaira Asghar Death Mystery: एक्ट्रेस हुमैरा असगर अंतिम वॉइस नोट वायरल, कहा था मेरे लिए बहुत दुआ करना...
चंडीगढ़, 14 जुलाई (वेब डेस्क)
Humaira Asghar Death Mystery: पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल हुमैरा असगर अली की मौत ने सबको चौकाया। बताया जा रहा है कि उनकी मौत लगभग नौ महीने पहले अक्टूबर 2024 में ही हो चुकी थी, लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी।
डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल सैयद असद रज़ा ने बताया कि हुमैरा के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) के अनुसार, आखिरी कॉल अक्टूबर 2024 में की गई थी। उनके पड़ोसियों ने भी पुष्टि की कि वे सितंबर-अक्टूबर 2024 के बाद उन्हें नहीं देख पाए थे। विशेष बात यह रही कि उनके फ्लोर पर दूसरा अपार्टमेंट खाली था, जिससे कोई दुर्गंध या हलचल महसूस नहीं हुई।
इस घटना को और भी मार्मिक बना दिया है हुमैरा का एक आखिरी वॉइस मैसेज, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह संदेश उन्होंने अपनी दोस्त दूरशेहवर को भेजा था, जो उस समय मक्का में हज यात्रा पर थीं। उस संदेश में हुमैरा भावुक होकर कहती हैं, “मेरे लिए बहुत दुआ करना... करियर के लिए भी... याद रखना मुझे अपनी दुआओं में।”
दरअसल, हुमैरा की मौत का खुलासा तब हुआ था जब किराया न चुकाने के कारण एक बेलिफ (अदालती अधिकारी) उनके घर पर बेदखली का नोटिस देने पहुंचा। पुलिस जब घर में दाखिल हुई तो दरवाजा भीतर से बंद था और शव अत्यधिक विघटित अवस्था में पाया गया।
कराची पुलिस सर्जन डॉ. सुमैया सैयद ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया कि शव लगभग कंकाल में तब्दील हो चुका था और आंतरिक अंग पूरी तरह सड़ चुके थे। मौत के सटीक कारण का पता लगाने के लिए विस्तृत फोरेंसिक जांच की जा रही है।
शुरुआत में परिवार ने शव को स्वीकारने में हिचक दिखाई, लेकिन बाद में उनके भाई ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की। पुलिस अब उनके डिजिटल रिकॉर्ड और बैंक स्टेटमेंट्स की जांच कर रही है ताकि किसी भी संदिग्ध परिस्थिति को पूरी तरह से खारिज किया जा सके।
मामले ने उठाए गंभीर सामाजिक सवाल
हुमैरा की मौत ने एक बार फिर अकेले रहने वाले लोगों की सामाजिक उपेक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और ग्लैमर इंडस्ट्री की चमक-दमक के पीछे के अंधेरे पहलुओं पर गहन सवाल खड़े कर दिए हैं।