Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Howrah Mumbai Mail Accident: मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, दो की मौत, 20 घायल

जमशेदपुर/रांची/कोलकाता, 30 जुलाई (भाषा/एएनआई) Howrah Mumbai Mail Accident: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त मुंबई हावड़ा मेल। वीडियो ग्रैब
Advertisement

जमशेदपुर/रांची/कोलकाता, 30 जुलाई (भाषा/एएनआई)

Howrah Mumbai Mail Accident: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना तड़के पौने चार बजे दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुई। एसईआर के प्रवक्ता ओम प्रकाश चरण ने बताया कि पास में एक मालगाड़ी भी पटरी से उतर गई, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या ये दोनों दुर्घटनाएं एक साथ हुई हैं।

दुर्घटनास्थल पर मौजूद पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘बड़ाबम्बू के पास हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए। '' उन्होंने कहा, ‘‘हावड़ा-मुंबई ट्रेन ने खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मारी।''

दुर्घटनास्थल पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों की सीमा के पास है। एसईआर प्रवक्ता ने कहा, ‘‘तड़के पौने चार बजे 22 डिब्बों वाली मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे एसईआर के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इन डिब्बों में 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पैंट्री कार शामिल है।''

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संबंधित अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों की मदद करने का निर्देश दिया। एसईआर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘दुर्घटना में घायल यात्रियों को बड़ाबम्बू में चिकित्सा सहायता प्रदान करने के बाद बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया गया।''

चक्रधरपुर के वरिष्ठ डीसीएम (मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक) आदित्य कुमार चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि रेलवे ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को पांच-पांच लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) के अनुसार, बचाव एवं राहत कार्य पूरा हो चुका है। सीपीआरओ ने कहा, ‘‘80 प्रतिशत यात्रियों को पहले ही चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन भेज दिया गया है। बाकी 20 प्रतिशत को विशेष ट्रेन के माध्यम से भेजा जा रहा है। यात्रियों को चक्रधरपुर से विशेष ट्रेन के जरिये उनके गंतव्य स्थलों तक भेजा जाएगा।''

दुर्घटना के मद्देनजर एसईआर ने मंगलवार को कुछ यात्री और एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दीं, जिनमें 22861 हावड़ा-टिटलागढ़-कांटाबांजी एक्सप्रेस, 08015/18019 खड़गपुर-झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस, 12021/12022 हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस, 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस और 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि बड़ाबम्बू स्टेशन के पास हुई दुर्घटना के कारण कुछ अन्य ट्रेन की यात्रा या तो गंतव्य स्टेशन से पहले समाप्त कर दी गई है या फिर उनके मार्ग में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस राउरकेला में, 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस चक्रधरपुर में, 18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस आद्रा में और 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस बिलासपुर में रोकी जाएगी। दक्षिण-पूर्व रेलवे ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

Advertisement
×