ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Houthi Rebels ट्रंप ने यमन में हूती विद्रोहियों पर हमले का आदेश दिया, 18 की मौत

वेस्ट पाम बीच (अमेरिका), 16 मार्च (एजेंसी) Houthi Rebels अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर सिलसिलेवार हवाई हमलों का आदेश दिया। ट्रंप ने चेतावनी दी कि जब तक ईरान...
Advertisement

वेस्ट पाम बीच (अमेरिका), 16 मार्च (एजेंसी)

Houthi Rebels अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर सिलसिलेवार हवाई हमलों का आदेश दिया। ट्रंप ने चेतावनी दी कि जब तक ईरान समर्थित हूती विद्रोही अहम समुद्री गलियारे पर आने-जाने वाले मालवाहक पोतों पर हमले बंद नहीं कर देंगे, तब तक अमेरिकी हमले जारी रहेंगे।

Advertisement

हूती विद्रोहियों ने दावा किया कि इन हवाई हमलों में कम से कम 18 नागरिकों की मौत हो गई। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि हमारे बहादुर सैनिक अमेरिकी जलमार्गों और नौसैन्य संपत्तियों की रक्षा के लिए आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमले कर रहे हैं। कोई भी आतंकवादी ताकत अमेरिकी वाणिज्यिक और नौसैनिक पोतों को जलमार्गों पर स्वतंत्र रूप से आने-जाने से नहीं रोक सकेगा।

उन्होंने ईरान को भी चेतावनी दी कि वह हूती विद्रोहियों का समर्थन बंद कर दे, अन्यथा उसे इसके कृत्यों के लिए ‘पूरी तरह से जवाबदेह’ ठहराया जाएगा।

हूती विद्रोहियों ने शनिवार शाम को सना और सऊदी अरब की सीमा पर हवाई हमलों की सूचना दी, और रविवार तड़के होदीदा, बायदा और मारिब प्रांतों में भी हवाई हमले किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सना में 13 और सादा में 5 लोगों समेत कुल 18 लोग मारे गए और 24 अन्य घायल हो गए।

अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि यह हूती ठिकानों पर हवाई हमलों की शुरुआत है, और आगे भी हमले किए जाएंगे। हूती विद्रोहियों ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है।

Advertisement
Tags :
HouthiRebelsIranSupportMiddleEasttrumpUSAirstrikesYemenअमेरिकाहवाईहमलेईरानसमर्थनट्रंपमध्यपूर्वयमनहूतीविद्रोही