Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Hong Kong fire: बहुमंजिला अपार्टमेंट में आग से मृतकों की संख्या 94 हुई, अभी भी धधक रही बिल्डिंग

Hong Kong fire: हांगकांग में एक बहुमंजिला अपार्टमेंट परिसर में लगी आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन कर्मी दूसरे दिन भी संघर्ष करते रहे। इस हादसे के बाद मृतकों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 94 हो गई। बचावकर्मी टॉर्च...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हांगकांग के न्यू टेरिटरीज़ के ताई पो ज़िले में स्थित एक आवासीय संपत्ति वांग फुक कोर्ट में लगी आग के बाद दूसरे दिन भी अग्निशमन प्रयास जारी हैं। एपी/पीटीआई
Advertisement

Hong Kong fire: हांगकांग में एक बहुमंजिला अपार्टमेंट परिसर में लगी आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन कर्मी दूसरे दिन भी संघर्ष करते रहे। इस हादसे के बाद मृतकों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 94 हो गई।

बचावकर्मी टॉर्च लेकर जले हुए टॉवरों के पास एक अपार्टमेंट से दूसरे अपार्टमेंट में जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन दल अब भी सात टॉवरों के सभी घरों में हताहतों की तलाश कर रहे हैं।

Advertisement

वहीं, वांग फुक कोर्ट परिसर की कुछ खिड़कियों से घना धुआं निकल रहा था। उत्तरी उपनगर ताई पो जिले में स्थित इन इमारतों में हजारों लोग रहते हैं। अग्नि सेवा अभियान के उप निदेशक डेरेक आर्मस्ट्रांग चान ने कहा, "हमारा अग्निशमन अभियान लगभग पूरा हो गया है। अगला चरण गहन तलाशी और बचाव अभियान है।"

Advertisement

यह आग बुधवार दोपहर को बांस के मचान और निर्माण जाल से शुरू हुई मानी जा रही है, जो तेजी से सात इमारतों में फैल गई। चान ने बताया कि मचान और मलबा ऊपर की मंजिलों से नीचे गिर रहा था, जिससे आपातकालीन वाहनों के लिए रास्ता अवरुद्ध हो गया था और बचाव कार्यों में भारी कठिनाई आई।

हांगकांग के नेता जॉन ली ने बृहस्पतिवार सुबह जानकारी दी थी कि 279 लोग लापता हैं। संवाददाता सम्मेलन के दौरान अधिकारियों ने लापता लोगों या इमारतों के अंदर फंसे लोगों की संख्या पर कोई अद्यतन जानकारी नहीं दी।

दमकल सेवा विभाग के अनुसार, इस भीषण अग्निकांड में 94 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अग्निशमन कर्मियों सहित 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं। रात भर में लगभग 900 लोगों को अस्थायी आश्रयों में स्थानांतरित किया गया है।

Advertisement
×