Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Hisar road accident: हिसार में सड़क हादसे में पॉलिटेक्निक कॉलेज के चार छात्रों की दर्दनाक मौत

ट्रिब्यून न्यूज नेटवर्क, हिसार, 6 मार्च Hisar road accident: हिसार-मंगाली रोड पर बुधवार रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में हिसार पॉलिटेक्निक कॉलेज के चार छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वे शादी समारोह में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज नेटवर्क, हिसार, 6 मार्च

Hisar road accident: हिसार-मंगाली रोड पर बुधवार रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में हिसार पॉलिटेक्निक कॉलेज के चार छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वे शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे और उनकी कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।

Advertisement

हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान अंकुश, हितेश, साहिल और निखिल के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज गति में थी और ड्राइवर का नियंत्रण खो जाने के कारण यह सीधा पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चारों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। कॉलेज प्रशासन और स्थानीय लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं।

Advertisement
×