ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Himachal Weather: हिमाचल में झमाझम बारिश, कुफरी, नारकंडा सहित राज्य की ऊंची चोटियों पर हिमपात

Himachal Weather: ताजा बर्फबारी से शिमला किन्नौर एनएच नारकंडा में बंद, कुफरी में भी सड़कों पर फिसले वाहन
Advertisement

ज्ञान ठाकुर/हप्र, शिमला, 20 फरवरी

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से चल रहा सूखे का दौरा खत्म हो गया है। बीती देर रात से राज्य के अधिकांश स्थानों पर झमाझम वर्षा हो रही है जबकि नारकंडा और कुफरी सहित प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले और जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है।

Advertisement

ताजा बर्फबारी से शिमला से किन्नौर की ओर जाने वाला एनएच 5 नारकंडा में बंद हो गया है। कुफरी में फिसलन के कारण सड़कों पर वाहन चलाना जोखिम भरा बना हुआ है। शिमला जिले के चौपाल के लिए भी देहा के पास खिड़की नामक स्थान पर सड़क बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हो गई है।

जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने बर्फबारी के तुरंत बाद सड़कों को साफ करने के लिए मशीनरी को मौके पर तैनात कर दिया है और लोगों को सड़कें साफ होने तक इंतजार करने को कहा है। शिमला से किन्नौर के लिए यातायात को बाया किंगल-बसंतपुर होकर भेजा जा रहा है क्योंकि नारकंडा में सड़क पर बर्फबारी के बाद अत्यधिक फिसलन हो गई है। शिमला शहर में भी आज सुबह से ही रुक-रुक कर वर्षा हो रही है।

ताजा बर्फबारी से हिमाचल घूमने आए पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं और पर्यटन उद्योग को भी काम धंधे में फिर से तेजी आने की उम्मीद बंधी है। शिमला जिला के पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में ताजा बर्फबारी होने से जहां पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं वहीं किसान बागवान भी राहत महसूस कर रहे हैं क्योंकि लंबे अरसे से प्रदेश में सूखे जैसी स्थिति बनी हुई थी जिससे कुछ निजात मिली है।

हट्टू पीक, चांशल और चूड़धार की चोटियों पर हिमपात

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के लगभग सभी जिलों में बीती देर रात से वर्षा का सिलसिला जारी है। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति और किन्नौर में भी बर्फबारी हो रही है जबकि शिमला जिले की हट्टू पीक, चांशल और चूड़धार चोटियों पर भी हिमपात हो रहा है। सिरमौर जिला की हरिपुरधार और आसपास के क्षेत्रों में भी आज सुबह से ही बर्फबारी हो रही है जबकि जिले के निचले इलाकों में वर्षा होने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मनाली सहित आस पास के क्षेत्रों में भी बर्फबारी का दौर जारी है। प्रशासन ने लोगों से ख़राब मौसम के दौरान सावधानी बरतने की अपील है। मनाली पहुंचे सैलानी बर्फबारी का खूब लुत्फ उठा रहे हैं। ख़राब मौसम के चलते फिलहाल सभी प्रकार के वाहनों को नेहरूकुंड तक ही जाने की अनुमति दी जा रही है। नेहरूकुंड से आगे केवल फोर बाई फोर वाहनों को ही जाने की इजाजत है।

बर्फबारी और वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी

राज्य के निचले जिलों बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना और सोलन में भी अधिकांश स्थानों पर वर्षा का समाचार है। मौसम विभाग ने आज राज्य में अधिकांश स्थानों पर वर्षा और हिमपात की संभावना जताई है। विभाग ने राज्य के चार जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में आज कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी और वर्षा का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। बीते 24 घंटों के दैरान शिलारू में 5, गोंदला में 3, कल्पा, सांगला, केलांग और रिकांगपिओ में भी बर्फबारी हुई।

Advertisement
Tags :
himachal newsHimachal WeatherHimachal Weather ForecastSnowfall in Himachalहिमाचल में बर्फबारीहिमाचल मौसमहिमाचल मौसम भविष्यवाणीहिमाचल समाचार