Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Himachal Weather: हिमाचल में भारी बारिश व बर्फबारी,  चार जिलों में शिक्षण संस्थान बंद

Himachal Weather: लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा जिलों में सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिमाचल में बर्फबारी से लकदक पहाड़। हप्र
Advertisement

ज्ञान ठाकुर/हप्र, शिमला, 28 फरवरी

Himachal Weather: पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी के कारण आधा हिमाचल सफेद आफत की चपेट में है। राज्य में हो रही इस बर्फबारी और वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और प्रदेश के चार जिलों लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा में शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं। हालांकि जिन स्कूलों में बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं चल रही है वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होती रहेंगी।

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में आज लगातार चौथे दिन भी बर्फबारी और वर्षा का दौर जारी है। राज्य के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति, किन्नर, चंबा जिला के पांगी व भरमौर, कांगड़ा जिला की धौलाधार पहाड़ियों और छोटा व बड़ा भंगाल, मंडी जिला के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र शिकारी देवी, कमरुनाग और सिराज क्षेत्र, कुल्लू जिला के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मनाली, सोलंग नाला, धुंधी और रोहतांग पास तथा पार्वती घाटी, शिमला जिला के नारकंडा, खड़ा पत्थर, खिड़की, चांशल, हाटू पीक, सिरमौर जिला की चूड़धार, हरिपुरधार, गत्ताधार और अन्य चोटियों पर आज लगातार चौथे दिन भी हिमपात का सिलसिला जारी है।

किन्नौर के शोंग टोंग के समीप लाल ढांक के पास भारी पत्थरों के गिरने से एनएच पांच अवरूद है। हप्र

इधर, राज्य की राजधानी शिमला सहित प्रदेश के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में वर्षा का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश में हो रही वर्षा और बर्फबारी से 300 से अधिक सड़कें बंद है।

लाहौल स्पीति और किन्नौर में लगभग सभी सड़कें बर्फबारी के कारण अवरुद्ध है जबकि शिमला-रामपुर बाया नारकंडा, शिमला-रोहड़ू, शिमला-चौपाल, मनाली-केलांग, कुल्लू-रामपुर बाया जलोड़ी पास, चंबा जिला का बाया जोत राष्ट्रीय राजमार्ग और चंबा-भरमौर मार्ग भारी बर्फबारी के कारण अवरुद्ध है।

मंडी से कुल्लू की ओर जाने वाली सड़क ओट के पास भूस्खलन के कारण बंद हो गई है। मंडी जिला प्रशासन ने लोगों को जरूरी होने पर वैकल्पिक मार्गो से यात्रा करने की सलाह दी है। रामपुर से किन्नौर की ओर जाने वाला मार्ग निगुलसरी के पास भारी भूस्खलन के कारण बंद है।

लाहौल स्पीति जिला प्रशासन ने जिले में हो रही भारी बर्फबारी को देखते हुए लोगों से अपने घरों में ही बने रहने और अनावश्यक यात्रा को टालने को कहा है। कुल्लू जिला प्रशासन ने भी लोगों को अधिक ऊंचाई वाले इलाकों की ओर न जाने को कहा है। भारी बर्फबारी के कारण मनाली में बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई है।

चंबा जिला के पांगी और भरमौर, लाहौल स्पीति, किन्नौर और शिमला जिला के ऊपरी इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी के कारण बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है और अधिकांश इलाके अंधेरे में है।

प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मनाली में अभी तक 1 फुट से अधिक ताजा हिमपात हो चुका है। जबकि लाहौल स्पीति में अधिकांश स्थानों पर 4 फुट से अधिक ताजा हिमपात हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य में आज अधिकांश स्थानों पर वर्षा और बर्फबारी तथा कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी और वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब बना रहेगा। हालांकि खराब मौसम में हल्का सुधार होने की भी संभावना है।

जीरा नाला लगातार बाधित

कुल्लू जिला की पार्वती घाटी के तोश कस्बे के ऊपर स्थित जीरा नाला हिमस्खलन के कारण बनी झील से लगातार बाधित है। हालांकि इस प्राकृतिक झील से पानी ओवरफ्लो होना आरंभ हो गया है लेकिन पानी के भारी दबाव से झील के फटने के खतरे को देखते हुए लोग घबराए हुए हैं। कुल्लू जिला प्रशासन ने तोश कस्बे में नाले की जद में आने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया है।

कूल्लू के एसडीएम विकास शुक्ला की अध्यक्षता में जिला प्रशासन ने एक कमेटी बनाई है जो हिमस्खलन के कारण बनी झील पर नजर रख रही है और इससे उत्पन्न खतरे से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। विकास शुक्ला ने जीरा नाला और पार्वती नदी के आसपास रहने वाले लोगों को नदी से दूर रहने की अपील की है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Advertisement
×