Himachal Rain : हिमाचल में फिर लौटी रिमझिम बारिश, लोगों में डर का माहौल, IMD की चेतावनी जारी
Himachal Rain : हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिन में राज्य के अलग-अलग इलाकों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार शाम से मंडी में 61.8 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि सुंदरनगर में 52.4 मिमी, कांगड़ा में 43.7 मिमी, धर्मशाला में 23.5 मिमी, कसौली में 17.2 मिमी और बिलासपुर में 10.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के बाद कई जिलों में सड़कें यातायात के लिए बंद रहीं। कुल्लू में 206 सड़कें, जबकि मंडी जिले में 156 सड़कें बंद हैं।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग- अटारी-लेह मार्ग (एनएच 3), औट-सैंज मार्ग (एनएच 305) और अमृतसर-भोटा मार्ग (एनएच 503ए) यातायात के लिए बंद हैं और मरम्मत कार्य जारी है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण राज्य में 800 से ज्यादा बिजली ट्रांसफार्मर और 364 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हुई हैं।
राज्य में 20 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से बारिश से जुड़ी घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में कुल 380 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य को अब तक 4,313 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश में एक जून से 11 सितंबर तक मानसून सीजन के दौरान औसतन 961.3 मिमी बारिश हुई जो सामान्य से 43 प्रतिशत अधिक है।