Himachal Pradesh News शिमला में झमाझम वर्षा, कुफरी और नारकंडा में बर्फबारी
ज्ञान ठाकुर/हप्र
शिमला, 4 फरवरी
Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश में सूखा का संकट टूट गया है, और राज्य में मौसम ने अपना रंग बदल लिया है। आज शाम से अधिकांश जिलों में झमाझम वर्षा हो रही है, जबकि राज्य के ऊंचाई वाले और जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी देर शाम से रुक-रुक कर वर्षा हो रही है और जाखू की चोटी पर बर्फ की फुहारे भी पड़ रही हैं।
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी और नरकंडा में भी देर शाम से बर्फबारी हो रही है। जिले की अन्य ऊंची चोटियां जैसे चांशल, हाटू पिक और चूड़धार भी बर्फ से ढकी हुई हैं। मनाली और इसके आसपास की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। किन्नर और लाहौल-स्पीति जिलों में भी भारी बर्फबारी हो रही है।
राज्य के निचले क्षेत्रों जैसे बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा में वर्षा का दौर जारी है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि राज्य के मैदानी जिलों में आज रात तक वर्षा की संभावना बनी रहेगी, जबकि लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, कुल्लू, चंबा और मंडी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी जारी रहेगी।