Himachal news : दिल्ली की पर्यटक से दुष्कर्म के आरोप में होटल मालिक गिरफ्तार
Himachal news : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक होटल में ठहरी दिल्ली की एक महिला पर्यटक से होटल मालिक ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी शुभम को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह धर्मशाला के पास स्थित होटल में अपने तीन दोस्तों और अपने नियोक्ता के साथ ठहरी थी।
होटल का मालिक उसके नियोक्ता का दोस्त है। शिकायत के अनुसार, महिला के दोस्त रविवार को जब घूमने गए हुए थे, तब शुभम उसके कमरे में घुस आया और उससे बलात्कार किया। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे घटना की जानकारी किसी को देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी को भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि महिला को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।