ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Hezbollah new leader: नसरल्ला की मौत के बाद हिजबुल्ला ने नईम कासिम को चुना अपना नया नेता

पिछले महीने एक इस्राइली हवाई हमले में मारा गया था हसन नसरल्ला
नईम कासिम की फाइल फोटो। स्रोत सोशल मीडिया
Advertisement

बेरूत, 29 अक्टूबर (एपी)

Hezbollah new leader: लेबनान के हिजबुल्ला चरमपंथी समूह ने नईम कासिम को अपना नया नेता चुना है, जो पिछले महीने एक इस्राइली हवाई हमले में मारे गए हसन नसरल्ला की जगह लेगा। हिजबुल्ला ने यह जानकारी की।

Advertisement

कासिम लंबे समय से नसरल्ला का सहायक था और उसकी मौत के बाद से वह इस चरमपंथी समूह के कार्यवाहक नेता के रूप में काम कर रहा है।

समूह ने एक बयान में बताया कि हिजबुल्ला की निर्णय लेने वाली ‘शूरा परिषद' ने तीन दशक से अधिक समय तक नसरल्ला के उपनेता रहे कासिम को नया महासचिव चुना है। हिजबुल्ला ने नसरल्ला की नीतियों को तब तक जारी रखने का संकल्प लिया ‘‘जब तक जीत हासिल नहीं हो जाती।''

उत्तर गाजा में इस्राइल के हमले में 34 की मौत

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि मंगलवार तड़के उत्तरी गाजा में पांच मंजिला एक इमारत पर इस्राइल के हमले में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई जिनमें आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे थे। इस इमारत में विस्थापित फलस्तीनियों ने शरण ले रखी थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन सेवा ने कहा कि इस्राइल की सीमा के पास उत्तरी कस्बे बीत लहिया में हुए हमले में 20 अन्य लोग घायल हो गए।

Advertisement
Tags :
Hezbollah ChiefHindi NewsIsrael NewsNaeem Qasimइस्राइल समाचारनईम कासिमहिजबुल्ला प्रमुखहिंदी समाचार