ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Heroin seizure in Punjab: सीमा पार से नशा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 105 किलो हेरोइन बरामद

विदेश में रह रहे मादक पदार्थ तस्कर से जुड़े दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया
बरामद हेरोइन व हथियार। फोटो स्रोत पंजाब के डीजीपी के एक्स अकाउंट से
Advertisement

चंडीगढ़़, 27 अक्टूबर (भाषा)

Heroin seizure in Punjab: पंजाब मे सीमा पार से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है और 105 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पंजाब पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इसी के साथ विदेश में रह रहे मादक पदार्थ तस्कर से जुड़े दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि पाकिस्तान से मादक पदार्थ लाने के लिए समुद्री मार्ग का इस्तेमाल किया जाता था और टायरों के बड़े रबर ट्यूब भी बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि विदेश में रह रहे मादक पदार्थ तस्कर के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से पांच विदेशी पिस्तौल और एक देसी तमंचा भी बरामद की गई है।

यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में बताया, ‘‘पंजाब में एक खुफिया अभियान के दौरान सीमा पार से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है और विदेश में रह रहे मादक पदार्थ तस्कर नवप्रीत सिंह उर्फ ​​नव भुल्लर के दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 105 किलोग्राम हेरोइन, 31.93 किलोग्राम कैफीन एनहाइड्रस, 17 किलोग्राम डीएमआर, पांच विदेशी पिस्तौल और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है।''

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नवजोत सिंह और लवप्रीत कुमार के रूप में हुई है। गौरव यादव ने बताया, ‘‘पाकिस्तान से नशीला पदार्थ लाने के लिए समुद्री मार्ग का इस्तेमाल किया जाता था। टायरों के बड़े रबर ट्यूब भी बरामद किए गए जिससे पता चलता है कि समुद्री मार्ग के जरिए इनकी तस्करी होती थी।''

डीजीपी ने बताया कि इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।

Advertisement
Tags :
drug smuggling in PunjabHindi NewsIndia Pak Border Drug SmugglingPakistan Drug Smuggling GangPunjab Heroin recoveredpunjab newsPunjab Policeपंजाब पुलिसपंजाब में नशा तस्करीपंजाब समाचारपंजाब हेरोइन बरामदपाकिस्तान नशा तस्करी गिरोहभारत पाक सीमा नशा तस्करीहिंदी समाचार