ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Helicopter missing in Russia: रूस में 22 लोगों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर लापता

हेलीकॉप्टर की तलाश में जुटे बचावकर्मी
रूस के सुदूर पूर्व में हेलीकॉप्टर लापता हो गया, जिसमें 22 लोग सवार थे। फोटोः एएनआई
Advertisement

मास्को, 31 अगस्त (एपी)

Helicopter missing in Russia: रूस के पूर्वी इलाके में शनिवार को लापता हुए हेलीकॉप्टर की तलाश में बचावकर्मी जुटे हुए हैं। इस हेलीकॉप्टर में 22 यात्री सवार थे।

Advertisement

रूस की संघीय हवाई परिवहन एजेंसी ने एक बयान में कहा कि एमआई-8 हेलीकॉप्टर ने कामचटका क्षेत्र में वाचकाझेत्स ज्वालामुखी के निकट से उड़ान भरी थी, लेकिन वह निर्धारित समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा।

एजेंसी के अनुसार, माना जाता है कि इस हेलीकॉप्टर में 19 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे। एमआई-8 दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है जिसे 1960 के दशक में ‘डिजाइन' किया गया था। इसका इस्तेमाल रूस में व्यापक रूप से किया जाता है, जहां अकसर दुर्घटनाएं होती रही हैं। इसके अलावा पड़ोसी देशों और कई अन्य देशों में भी एमआई-8 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाता है।

Advertisement
Tags :
helicopter missingHindi NewsInternational newsRussiaRussian helicopter missingअंतरराष्ट्रीय समाचाररूसरूस हेलिकाप्टर लापताहिंदी समाचारहेलिकाप्टर लापता