Helicopter crash in Nepal: नेपाल में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की मौत
काठमांडू, सात अगस्त (भाषा) Helicopter crash in Nepal: नेपाल में बुधवार को काठमांडू के उत्तर-पश्चिम में पर्वतीय क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। ‘माय रिपब्लिका' अखबार की खबर के...
Advertisement
काठमांडू, सात अगस्त (भाषा)
Helicopter crash in Nepal: नेपाल में बुधवार को काठमांडू के उत्तर-पश्चिम में पर्वतीय क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।
Advertisement
‘माय रिपब्लिका' अखबार की खबर के अनुसार, पुलिस ने नुवाकोट के शिवपुरी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर सात में दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए हैं। हादसे के समय ‘एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर, 9एन-एजेडी' काठमांडू से रसुवा जा रहा था।
हेलीकॉप्टर ने अपराह्न 1:54 बजे काठमांडू से उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही इसका संपर्क टूट गया। पुलिस के एक अधिकारी का हवाला देते हुए अखबार ने कहा कि दुर्घटनास्थल से दो पुरुषों, एक महिला और पायलट के शव बरामद किए गए हैं। इसने कहा कि एक शव के बुरी तरह जल जाने के कारण उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
Advertisement