मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

POK के गिलगित-बाल्टिस्तान में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की मौत

Helicopter crash in POK: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो पायलट सहित चालक दल के कम से कम पांच सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गिलगित-बाल्टिस्तान सरकार...
सांकेतिक फाइल फोटो। iStok
Advertisement

Helicopter crash in POK: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो पायलट सहित चालक दल के कम से कम पांच सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गिलगित-बाल्टिस्तान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फराक ने एक बयान बताया कि हेलिकॉप्टर डायमर जिले के चिलास क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा एक हेलीकॉप्टर चिलास के थोर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।'' उन्होंने बताया कि चालक दल में दो पायलट और तीन तकनीकी कर्मचारी शामिल थे।

Advertisement

डायमर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अब्दुल हमीद ने एक बयान में बताया कि दुर्घटना में पांच लोग हताहत हुए हैं। उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर एक नए प्रस्तावित हेलीपैड पर परीक्षण के तौर पर उतर रहा था। दुर्घटना का सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा सरकार के एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हाल के हफ्तों में यह दूसरी दुर्घटना है।

Advertisement
Tags :
Helicopter crash in POKHindi NewsPakistan helicopter crashPakistan NewsPOK में हेलीकाप्टर दुर्घटनाWorld newsपाकिस्तान समाचारपाकिस्तान हेलीकाप्टर दुर्घटनावर्ल्ड न्यूजहिंदी समाचार
Show comments