मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana Weather: हरियाणा में बारिश व ओलावृष्टि से फसलों में भारी नुकसान, गिरदावरी के निर्देश

Haryana Weather: कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा बोले, किसानों को चिंता करने की नहीं है जरुरत
रोहतक में बारिश व ओलावृष्टि से बिछी फसल। निस
Advertisement

रोहतक/होडल/नारनौल, 1 मार्च (अनिल शर्मा/बलराम बंसल/असीम राव, निस/हप्र)

Haryana Weather: प्रदेश में हुई बारिश व ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है। राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार रात को तेज बारिश हुई, जबकि होडल सहित कुछ जगह ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा। इस बीच, सरकार ने गिरदावरी करवाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही इस बारे में सभी उपायुक्तों से रिपोर्ट मांगी है।

Advertisement

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा है कि किसानों को चिंता करने की जरुरत नहीं है, सरकार उनके साथ खड़ी है। भाजपा सरकार ने पहले भी किसानों को रिकार्ड मुआवजा दिया है। शनिवार अलसुबह से ही प्रदेश के कई स्थानों पर बुंदाबांदी व तेज बारिश हुई है, जबकि शुक्रवार को आठ जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि से काफी जगहों पर फसलों को नुकसान हुआ है।

तीन मार्च तक बूंदाबांदी का अलर्ट

मौसम विभाग ने तीन मार्च तक बूंदाबांदी का अलर्ट दे रखा है। होड़ल जींद, पलवल, रेवाड़ी, अंबाला, करनाल व हिसार सहित कई स्थानों ओलावृष्टि से फसल खराब हुई है। शनिवार को इस सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि फसल खराब को लेकर रिपोर्ट मांगी है और जल्द ही गिरदावरी का काम शुरू कर दिया जाएगा। सरकार ने पहले भी 12 हजार करोड़ का मुआवजा किसानों के लिए जारी किया था, अभी भी किसानों को चिंता करने की जरुरत नहीं है।

होडल में हो रही ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को हुआ नुकसान

होडल में आज सुबह अचानक तेज हवा के साथ हुई ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाने की आशंका जाहिर की जा रही है। होडल में आज सुबह अचानक तेज हवा के साथ हल्की बारिश आरंभ हुई और देखते ही देखते अचानक ओलावृष्टि भी आरंभ हो गई।

ओलावृष्टि व तेज हवा के कारण किसानों की खेतों में पककर खड़ी हुई गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सभी पटवारियों को इस ओलावृष्टि व तेज हवा के कारण फसल को हुए नुकसान की रिपोर्ट पेश करने के आदेश प्रदान करने पर पटवारियों के द्वारा नुकसान का आकलन करने की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

ओलावृष्टि ने फिर किसानों के अरमानों पर फिरा पानी

नारनौल क्षेत्र के किसानों के लिए शनिवार काला दिन साबित हुआ है। अल सुबह लगभग साढ़े चार बजे जिला महेंद्रगढ़ के नसीबपुर, महरमपुर, नीरपुर, सराय व सुराणा आदि गांवों में तेज आंधी के साथ भारी ओलावृष्टि हुई।

ओलावृष्टि से तबाह हुई सरसों की फसल। हप्र

सुबह हुई ओलावृष्टि की वजह से किसानों की फसलों में भारी नुकसान हुआ है। इन गांवों में ओलावृष्टि के साथ-साथ तेज आंधी भी आई। जिसके कारण काफी पेड़ टूटकर गिर गए। इससे कई गांवों के रास्ते भी ब्लाक हो गए व बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। वहीं नारनौल से रेवाड़ी की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर भी पेड़ गिरे हुए थे। इनमें अलावा रात को गांव नांगल काठा, चिंडालिया, डोहर, बेवल, राता, अटेली व अटेली के आसपास कई गांवों में ओले पड़े थे।

सरसों की फसल लगभग पकी हुई थी, भारी नुकसान

जिला महेंद्रगढ़ में करीब 50 गांवों में ओलावृष्टि हुई है। इससे किसानों की पकी हुई फसल खराब हो गई। किसान रामौतार, सोनू, संतलाल, सतबीर, व जयप्रकाश आदि ने बताया कि आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से सरसों की फसल में 70 प्रतिशत तक नुकसान है।

गेहूं की फसल भी बिछ गई

सरसों की फसल के साथ-साथ गेहूं की फसल भी बिछ गई। तेज आंधी व ओले आने के कारण गेहूं की फसलों में काफी नुकसान हुआ है। जिसके कारण किसान परेशान हो गए हैं। किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल में भी करीब 50 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है।ॉ

चरखी दादरी में फसलों को नुकसान 25 फीसदी से ज्यादा

चरखी दादरी से हमारे प्रतिनिधि प्रदीप साहू के मुताबिक बारिश के साथ ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसल गिरी है। ओलावृष्टि के चलते गेहूं, सरसों व सब्जियों की खेती में नुकसान हुआ है।

कृषि विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर रिपोर्ट तैयार करेंगी। कृषि अधिकारी डा. चंद्रभान श्योराण ने कहा कि फसलों को नुकसान 25 फीसदी से ज्यादा तक है। विभाग द्वारा रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी।

Advertisement
Tags :
haryana newsHaryana WeatherHindi Newsweather newsWeather Updateमौसम अपडेटमौसम समाचारहरियाणा मौसमहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments