मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा : राखी पर बहनों को रोडवेज में मुफ्त यात्रा की सौगात

8 अगस्त दोपहर 12 बजे से 9 अगस्त की रात 12 बजे तक मिलेगा लाभ
Advertisement

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राज्य की महिलाओं और 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों को एक विशेष सौगात दी है। उन्होंने घोषणा की है कि 8 अगस्त (दोपहर 12 बजे) से 9 अगस्त 2025 (मध्य रात्रि 12 बजे) तक सभी आयु वर्ग की महिलाओं एवं उनके 15 वर्ष तक के बच्चों को हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

परिवहन मंत्री ने बताया कि इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह योजना हरियाणा राज्य की सीमाओं से बाहर दिल्ली और चंडीगढ़ तक जाने वाली रोडवेज की साधारण बसों पर भी लागू होगी। विज ने कहा कि यह पहल रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहनों और बच्चों के सुरक्षित व सुविधाजनक आवागमन को ध्यान में रखते हुए की गई है, ताकि वे अपने भाइयों और परिवारजनों से मिल सकें और पर्व को उल्लासपूर्वक मना सकें।

Advertisement

Advertisement