Haryana News: सोया हुआ था परिवार, चलती ट्रेन से नीचे गिरने से बच्ची की मौत
कालांवाली, 1 मार्च
Haryana News: शहर कालांवाली में रेलवे ट्रैक पर शनिवार सुबह नूनियां पीर की दरगाह के पास एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। हादसे में चलती ट्रेन से गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। मृतका की पहचान सृष्टि निवासी मधेपुरा बिहार के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम करवाने के लिए कालांवाली के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में रखवाया।
मृतका बच्ची के पिता अमित कुमार ने बताया कि वो मंडी आदमपुर में स्थित काॅटन फैक्टरी में मजदूरी का काम करते है। वो एक माह के लिए अपने परिवार के साथ बिहार में गए हुए थे। शनिवार सुबह वो बठिंडा से मंडी आदमपुर को जाने वाली दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर जा रहे थे।
इस दौरान बच्चे आपस में खेल रहे थे और पूरा परिवार सोया हुआ था। जैसे ही ट्रेन कालांवाली के पास पहुंची तो पास बैठे यात्री ने बच्ची की चिल्लाने की आवाज सुनी और उन्हे बताया कि बच्ची चलती ट्रेन से नीचे गिर गई है। फिर यात्रियों ने 3 किलोमीटर आगे ट्रेन की चैन खींचकर ट्रेन को रूकवाया और बच्ची के पास पहुंचे, लेकिन गंभीर चोट लगने के कारण बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी हैः चौकी इंचार्ज
रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी भूप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने बच्ची के शव को अपने कब्जे में लिया है और परिवारजनों के ब्याॅन दर्ज किए जा रहे है।