Haryana News : इनेलो नेता अभय चौटाला को मिली जान से मारने की धमकी, छोटे बेटे के फोन पर आया वायस नोट
Haryana News : इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले युवक ने अभय के छोटे बेटे कर्ण सिंह चौटाला के फोन पर वॉइस नोट भेजकर यह धमकी दी है। चंडीगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। करीब दो साल पहले भी अभय चौटाला को धमकी दी गई थी।
अभय चौटाला इन दिनों पार्टी का संगठन खड़ा करने में लगे हुए हैं। ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद पार्टी की पूरी जिम्मेदारी उनके कंधों पर है। अभय के छोटे बेटे कर्ण सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ के सेक्टर 3 थाने में बुधवार को दी शिकायत में कहा है कि मंगलवार रात 11 बजे के करीब उन्हें 9034474747 मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप पर कॉल आई, लेकिन बिना बात किए हुए ही वह कॉल काट दी गई। इसके बाद +447466061671 मोबाइल नंबर से मुझे वॉइस मैसेज मिला, जिसमें उसके नाम से संबोधित करते हुए पिता अभय सिंह चौटाला का नाम लेते हुए गलत भाषा का प्रयोग किया गया। साथ ही धमकी दी कि पिता को समझा ले, वो मेरे रास्ते में न आएं, नहीं तो उनको भी प्रधान के पास भेज देंगे।
इसके बाद इसी नंबर से ही कॉल और वॉइस मैसेज पिता के प्राइवेट सेक्रेटरी रमेश गोदारा को भी मिला, जिसमें लिखा कि ये आखरी चेतावनी है। कर्ण चौटाला ने शिकायत में कहा है कि उसके पिता को 18 जुलाई, 2023 को जींद में हरियाणा परिवर्तन पद यात्रा के दौरान भी जान से मारने की धमकी मिली थी। इसकी रिपोर्ट जींद थाने में दर्ज है। कर्ण चौटाला की शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
कर्ण ने कहा कि फोन करने वाले व्यक्ति को हम नहीं जानते हैं। ना ही ये नंबर हमारे पास सेव हैं। यही वजह है कि किसी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका से हमने ये सब आपकी जानकारी में लाया है। उनकी मांग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
अभय के पास है वाई श्रेणी की सुरक्षा, पार्टी नेता की हो चुकी है हत्या
अभय चौटाला को करीब दो साल पहले भी धमकी मिल चुकी है। इसके बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर उन्हें वाई प्लस सिक्योरिटी दी गई। कर्ण ने लिखा कि वॉइस नोट में प्रधान का जिक्र किया गया है। इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोलियों से भून कर निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिनके हत्यारे आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। हमारा परिवार सरकार की गलत नीतियों और हरियाणा में बढ़ रहे नशे और क्राइम के खिलाफ लगातार आवाज उठाता है।