Haryana News: बिश्रोई महासभा के पूर्व प्रधान बुढ़िया पर 20 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का आरोप
कुमार मुकेश/हप्र, हिसार, 25 जनवरी
Haryana News: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र बुढिय़ा पर 20 वर्षीय युवती से दुष्कर्म करने के आरोप लगे हैं। बुढ़िया पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजन लाल के पुत्र पूर्व कुलदीप बिश्नोई के साथ विवादों के कारण सुर्खियों में आए थे। हिसार पुलिस ने उनके खिलाफ युवती से चंडीगढ़ व जयपुर में कई बार दुष्कर्म करने और विरोध करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
आरोप है कि युवती ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती थी। उसके परिजन देवेंद्र बुढिय़ा से मिले तो उसने समाज की तरफ से मदद करने का आश्वासन देकर लड़की को आईलेट्स के कोर्स के बहाने चंडीगढ़ और जयपुर बुलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।
हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने मामला दर्ज किए जाने की पुष्टि की है और कहा कि पीडि़त युवती के अदालत में बयान दर्ज करवा दिए हैं और मेडिकल की प्रक्रिया जारी है। मामले की अभी जांच जारी है, इसलिए इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 342, 354, 354-डी, 376(2)(एन) व 506 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने कहा कि वह विदेश जाना चाहती थी तो वर्ष 2022 में उसने अपने परिजनों से बात की। इसके बाद उसके पिता उसको महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुढिय़ा के पास ले गए तो उन्होंने आश्वासन दिया कि वह बिश्नोई समाज के लोगों की पूरी मदद करता है और इस युवती की भी करेगा। उसने कहा कि वह युवती को ऑस्ट्रेलिया भिजवा देगा लेकिन उससे पहले चंडीगढ़ में आइलेट्स का कोर्स करना पड़ेगा।
चंडीगढ़ में होटल में किया दुष्कर्म
इसके बाद फरवरी, 2024 में देवेंद्र बुढिय़ा ने उसको चंडीगढ़ बुला लिया और फिर होटल हयात में नशा करके उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बनाई। जब उसने विरोध किया तो कहा कि वह उसको वेश्यावृत्ति के केस में जेल में भिजवा देगा। उस दिन उसको काफी दर्द हो रहा था और खून भी निकल रहा था और उसने रात को भी उसको होटल में ही रखा।
पीडि़ता ने बताया कि अगले दिन उसने चंडीगढ़ में एक इंस्टीट्यूट में आईलेट्स (आईईएलटीएस) का कोर्स करवाने के लिए उसका दाखिला करवा दिया। उस कोर्स में उसके पांच बैंड आए जबकि छह बैंड आने पर वह ऑस्ट्रेलिया जा सकती थी। इसके बाद वह वापस आदमपुर आ गई, लेकिन देवेंद्र बुढिय़ा अपने मोबाइल नंबर से उसके साथ वाट्सएप पर बात करता था।
जयपुर में फ्लैट में किया दुष्कर्म
बाद में उसके पिता को कहकर उसको जून, 2024 में जयपुर बुला लिया और एक पीजी दिलवा दिया और आइलेट्स के लिए एक इंस्टीट्यूट में दाखिला करवा दिया। पीडि़ता ने बताया कि अगस्त, 2024 को देवेंद्र बुढिय़ा का पीए गौरव आया और उसको जयपुर में सिविल लाइन्स स्थित देवेंद्र बुढिय़ा के फ्लैट में ले गया जहां पर उसने उसके साथ फिर दुष्कर्म किया और विरोध करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
सलमान खान से अच्छे संबंधों की बात करता था
उसने यह भी दावा किया कि सलमान खान के साथ उसकी अच्छी बातचीत होती है, इसलिए यदि उसका साथ दिया तो वह उसको स्टार बना देगा। इसके बाद सितंबर, 2024 में भी उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
परेशान किया मां को बताई बात
पीडि़ता ने बताया कि नवंबर, 2024 को वह वापस आदमपुर में आ गई लेकिन देवेंद्र बुढिय़ा उसको फोन करके परेशान करता रहता था और धमकियां देता था। इसके कारण वह परेशान रहने लगी और उसको फोन करने से मना किया लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद उसने सारी बात अपनी मां को बता दी। अब वह देवेंद्र बुढिय़ा के खिलाफ कार्रवाई चाहती है। देवेंद्र बुढिय़ा से उनका पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल फोन पर कई बार संपर्क किया लेकिन उन्होंने बात नहीं की।
यह था कुलदीप बिश्नोई और देवेंद्र बुढिय़ा का विवाद
भाजपा नेता पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के दोस्त नलवा से विधायक रणधीर पनिहार पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा तत्कालीन प्रधान देवेंद्र बुढिय़ा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर आरोप लगाया था कि रणधीर पनिहार ने उसको दिल्ली बुलाकर चुनाव के लिए करोड़ों रुपये की मांग की और उसके साथ बुरा बर्ताव किया। हालांकि, विधायक रणधीर पनिहार ने सफाई दी थी कि जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, ऐसी कोई बात नहीं है।
सोशल मीडिया पर लाइव आने के बाद देवेंद्र बुढ़िया जोधपुर पहुंचे और वहां पर समाज के लोगों के साथ बैठक की और कहा कि वे समाज का प्रधान हैं और कोई बाहरी (रणधीर पनिहार) व्यक्ति समाज के व्यक्ति का कैसे अपमान कर सकता है? इसके बाद बुढ़िया ने बिश्नोई समाज की मीटिंग कर कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से हटा दिया।
इसी बीच कुलदीप बिश्नोई ने संरक्षक होने के नाते बुढ़िया को प्रधान पद से हटाकर परसराम बिश्नोई को नया प्रधान नियुक्त कर दिया। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई से बिश्नोई रत्न का सम्मान वापस ले लिया। इसके बाद महासभा के 21 में से 14 सदस्यों ने कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद पर बरकरार रखने के लिए मुरादाबाद रजिस्ट्रार सोसाइटी को हस्ताक्षर युक्त पत्र सौंप कर कहा गया था कि कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से हटाना असंवैधानिक है।
इसके बाद शुरू हुए विवाद के बीच कुलदीप बिश्नोई ने मुकाम धाम के पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद को पत्र लिखकर महासभा के संरक्षक पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा उन्होंने मुकाम धाम के पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद को महासभा का संरक्षक मनोनीत किया है और महासभा के चुनाव के लिए स्वामी रामानंद की अध्यक्षता में 29 सदस्यीय समिति का भी गठन किया है। चुनावी प्रक्रियाओं के लिए राजस्थान के एडवोकेट एसके बिश्नोई को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया है।