मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News: हसनपुर के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर कोली का निधन

Giriraj Kishore Koli passed away
Advertisement

होडल, 23 दिसंबर

Giriraj Kishore Koli passed away: हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर कोली का सोमवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 4 बजे उनके देशल चौपाल स्थित निवास से आरंभ होकर मोक्ष धाम, गढ़ी रोड, होडल पर किया जाएगा।

Advertisement

गिरिराज किशोर कोली ने 1982 में लोकदल पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर राजनीति में कदम रखा था। बाद में वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए और भजनलाल सरकार में हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन के रूप में कार्यरत रहे। वे 1987 तक हसनपुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे, जिसके बाद उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली और कोई चुनाव नहीं लड़ा।

उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। कोली के पुत्र रमेश कोली होडल कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष हैं और पिता के निधन पर उन्हें सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। गिर्राज किशोर को उनकी जनसेवा और सरल स्वभाव के लिए याद किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Giriraj Kishore KoliGiriraj Kishore Koli passes awayharyana newsHasanpur Assembly ConstituencyHindi Newsगिरिराज किशोर कोलीगिरिराज किशोर कोली का निधनहरियाणा समाचारहसनपुर विधानसभा क्षेत्रहिंदी समाचार
Show comments