मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News: शादी में हर्ष फायरिंग बनी काल, 13 वर्षीय बच्ची की गोली लगने से मौत

मां को भी लगे छर्रे, गंभीर चोटें आईं, अस्पताल में भर्ती
Advertisement

चरखी दादरी, 12 दिसंबर (हप्र)

Harsh firing incident: दादरी शहर के उत्सव गार्डन में शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गत देर रात बारातियों की फायरिंग के दौरान घर लौट रही 13 वर्षीय जीया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां सविता गंभीर रूप से घायल हो गईं।

Advertisement

यह घटना उस समय हुई जब झज्जर जिले के बहु गांव निवासी अशोक कुमार अपनी पत्नी सविता, बेटी जीया और बेटे मयंक के साथ दोस्त की बेटी का कन्यादान करने दादरी आए थे। फायरिंग गार्डन के गेट पर की जा रही थी, जब मां-बेटी घर जाने के लिए निकल रही थीं।

घटना में जीया को गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सविता को छर्रे लगने से गंभीर चोटें आईं। दोनों को तुरंत दादरी के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जीया को मृत घोषित कर दिया और सविता का इलाज जारी है।

फायरिंग करने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने देर रात घटनास्थल का दौरा कर मृतका के पिता अशोक कुमार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। सिटी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, मृतका के शव का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा। इस हर्ष फायरिंग की घटना ने शादी समारोह की खुशी को मातम में बदल दिया।

Advertisement
Tags :
Charkhi Dadri NewsHarsh FiringHarsh Firing Incidentharyana newsHindi Newsचरखी दादरी समाचारहरियाणा समाचारहर्ष फायरिंगहर्ष फायरिंग हादसाहिंदी समाचार