Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : फील्ड की खाकी का ‘ट्रैकडाउन’, अब अंदर की खाकी दबाव‌ में!

ओवरफ्लो जेलों में बढ़ी सुरक्षा और प्रबंधन की सबसे बड़ी चुनौती

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
एआई जनरेटेड फोटो।
Advertisement

हरियाणा पुलिस पिछले दो हफ्ते से सड़कों और गांवों में जिस तेजी से अपराधियों की धरपकड़ कर रही है, उससे प्रदेश की फील्ड खाकी की मेहनत साफ दिखाई दे रही है। ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ ने वह कर दिखाया है, जिसकी उम्मीद लंबे समय से थी। अभियान के तहत अभी तक पुलिस 4 हजार 71 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। इनमें 874 कुख्यात बदमाशा शामिल हैं। कई रिकॉर्ड हिस्ट्रीशीट भी खुली।

जिलों में गिरफ्तारियों की रफ्तार को ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ कहा जा रहा है। फील्ड की इस सफलता ने अब एक नया दबाव पैदा कर दिया है। यह दबाव है जेलों के अंदर की खाकी, यानी जेल स्टाफ के लिए। फील्ड में पुलिस की जितनी बड़ी सफलता है, उतनी ही चुनौतियां अब जेल प्रबंधन की बढ़ गई हैं। ये चुनौतियां हैं पहले से ओवरलोड जेलों में 4 हजार के करीब नये कैदियाें-बंदियाें को रखना।

Advertisement

हरियाणाा के चरखी दादरी, फतेहाबाद और पंचकूला में जिला जेल अभी नहीं है। इन जिलों से जुड़े कैदियों-बंदियों को साथ लगते जिलों की जेलों में ही रखा जाता है। प्रदेश की मौजूदा जेलों में कुल 22 हजार 837 कैदियों-बंदियों को रखने की क्षमता है। पहली जुलाई तक जेलों में क्षमता से अधिक 27 हजार 230 कैदी-बंदी थे। यानी 4 हजार 353 कैदी-बंदी क्षमता से अधिक हैं।

Advertisement

अब चार हजार के लगभग नये कैदियों-बंदियाें के अंदर जाने की वजह से इन जेलों का संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया है। फील्ड में खाकी अपराधियों को खींचकर ला रही है, और अंदर की खाकी उन्हें संभालने की जद्दोजहद में है। जेल प्रशासन के एक अधिकारी का कहना है कि बाहर की कार्रवाई जितनी तेज़ हो रही है, अंदर की चुनौती भी उतनी ही बढ़ रही है। जगह कम है, कैदी ज्यादा हैं, और कई कुख्यात हैं। यानी, अब पुलिस की जीत ने जेलों को हाई प्रेसर जोन में ला दिया है।

फील्ड की सफलता अब जेलों में परीक्षा बनकर खड़ी है। हरियाणा पुलिस ने जिस सटीकता से क्राइम पर नकेल कसी है, उसी सटीकता से अब जेल सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है। क्योंकि अपराधियों को पकड़ना पहला हिस्सा था, उन्हें सुरक्षित और नियंत्रित रखना दूसरा, और कहीं ज्यादा अहम हिस्सा है। अगर अंदर की खाकी इस दबाव को झेल पाई तो ट्रैकडाउन सच में हरियाणा की कानून व्यवस्था को नई दिशा देगा। लेकिन अगर नहीं, तो यही भीड़ जेलों के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर सकती है।

जानिए क्यों बढ़ा यह दबाव

इस बार सलाखों के पीछे जो आए हैं वे सिर्फ कैदी-बंदी नहीं, बल्कि हाई-रिस्क प्रोफाइल वाले अपराधी भी इनमें शामिल हैं। ऑपरेशन ट्रैक डाउन में जो लोग पकड़े गए हैं, उनमें बड़ी संख्या उन बदमाशों की है जिनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। जो गैंग चलाते हैं, जो जेल के अंदर से भी नेटवर्क ऑपरेट करने का इतिहास रखते हैं और जिनकी निगरानी के लिए अलग सेल चाहिए। झज्जर, गुरुग्राम, जींद, करनाल और कुरुक्षेत्र में पकड़े गए अपराधियों में अधिकांश कुख्यात गैंग के सदस्य हैं। यानी यह भीड़ सिर्फ संख्या की भीड़ नहीं है, यह हाई रिस्क भीड़ है। और यही वजह है कि अब जेलों की सुरक्षा को लेकर चिंता और गहरी हो गई है।

सर्दी है, पर दबाव अभी भी गर्म है

जेल विभाग कह रहा है कि सर्दियों में ज्यादा कैदी एडजस्ट किए जा सकते हैं। पर असलियत यह है कि भीड़ कोई मौसम नहीं देखती। सक्षमता, स्पेस और सुरक्षा, ये तीन बातें 12 महीने एक जैसी रहती हैं। बैरकों में ज्यादा कैदी, कम निगरानी, अलग-अलग गैंग के अपराधियों का पास-पास रहना और थका हुआ स्टाफ, ये सभी चीजें मिलकर एक दबाव बनाती हैं, जो किसी भी समय बढ़ सकती है।

बिना तैयारियों के करवा दिया उद्घाटन

ऑपरेशन ट्रैकडाउन की बढ़ी गिरफ्तारियों के बीच, रेवाड़ी की 1000 कैदियों की क्षमता वाली आधुनिक जिला जेल बंद पड़ी है। लगभग पांच माह पूर्व 15 जून को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हाथों विभाग ने इस नयी जेल का उद्घाटन भी करवा दिया, लेकिन अभी तक इसमें कैदी-बंदी शिफ्ट नहीं हुए। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब रेवाड़ी की नयर जेल ऑपरेशनल होने की स्थिति में थी ही नहीं तो इसका उदघाटन करवाने की जल्दबाजी क्यों की गई।

उम्मीदें हैं, लेकिन फिलहाल तस्वीर नहीं बदली

रोहतक में जेल विभाग द्वारा 312 की क्षमता वाली हाई सिक्योरिटी जेल बनाई जा रही है। इस जेल में प्रदेशभर के नामचीन गैंगस्टर, बदमाश और आतंकवादियों को रखने की योजना है। दिसंबर के आखिर तक इसके ऑपरेशनल होने का दावा किया जा रहा है। पंचकूला में जेल के लिए जमीन खरीदी जा चुकी है, लेकिन काम शुरू नहीं हुई है। वहीं, फतेहाबाद व चरखी दादरी जिला जेल की जमीन काे फाइनल करने के बाद इसके डिजाइन को मंजूर किया जा चुका है। इन तीनों जेल के निर्माण में अभी वक्त लगेगा।

अब जेलों में यह पांच चुनौतियां

  1.  बैरकों में जगह कम : कई जेलों में बैरकों में कैदी क्षमता से दोगुने तक रह रहे हैं।
  2. हाई प्रोफाइल चुनौती : हाई-प्रोफाइल अपराधियों को अलग रखने की क्षमता सीमित
  3. स्टाफ पर भारी दबाव : जेल गार्ड्स को अब दोगुना काम करना पड़ रहा है।
  4. गैंगवार का खतरा : अलग-अलग जिलों से पकड़े गए गैंगस्टर एक ही जेल में पहुंच रहे हैं।
  5. सुरक्षा जोखिम : ओवरलोड जेल में निगरानी कम हो जाती है, जिससे टकराव बढ़ सकता है।

    यह सब मिलकर दिखाता है कि ऑपरेशन ट्रैकडाउन ने अपराधियों को रोका है, लेकिन जेलों को झकझोर दिया है।

Advertisement
×